विधायक प्रकाश नायक पहुंचे बरमकेला शास कॉलेज, छात्रों से की चर्चा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
स्कूली दिनों को किया याद, बैंच में बैठ कहा 9 वी कक्षा में इसी कमरे व बैंच में बैठता था
पदमा मनहर आयोग उपा, तारा अरुण शर्मा, विलास सारथी, गोल्डी नायक, ताराचंद पटेल, किशोर पटेल, व कांग्रेसी नेता भी रहे साथ
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला क्रिकेट स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के बाद रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक उपा पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, डॉ शक्रा नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला पहुंचे, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सोनवानी, प्रो श्री पटेल एवं स्टाफ से मुलाकात की उनके साथ श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक, श्रीमती तारा अरुण शर्मा जनपद पंचायत अध्यक्ष बरमकेला कैलाश शक्राजीत नायक सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती विरास सारथी जिला पंचायत सदस्य, किशोर पटेल जनभागीदारी अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, गणपति पाणी, राकेश नायक राका पार्षद, प्रमोद नायक, विनोद भारद्वाज युवा कांग्रेस जिला महासचिव, युवा तुर्क नेता महेश नायक, युवा नेता पवन नायक, सुशील पटेल सरपंच, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, प्रकाश तिवारी युवा कांग्रेस जिला महासचिव, राजेंद्र वारे विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, श्रीमंत भोई आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य सोनवानी जी एवं प्रोफेसर चंद्रशेखर पटेल जी ने आगंतुक जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया तत्पश्चात विधायक प्रकाश नायक जी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनके शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में उनसे चर्चा की। छात्रों से मिलने पहुंचे विधायक प्रकाश नायक जिस कक्षा में पहुंचे उस कमरे को देखकर उन्हें अपना बचपन और स्कूल टाइम याद आ गया और उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों प्रोफेसर स्टाफ को बताया की इसी कमरे में कक्षा 9वी में इसी बेंच में बैठकर अध्ययन किया करता था। बचपन की पढ़ाई और वह स्कूल का समय मेरे लिए हमेशा स्मरनीय रहेगा। उक्त अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने अपने स्कूल जीवन के बारे में भी जानकारी दी। प्रकाश नायक एवं जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के रखरखाव और शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा की।