वोट किसे देना है यह आपका अधिकार है : कलेक्टर श्री चौहान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
दिव्यांग एवं सियान सम्मान समारोह में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 15 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रेडा में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आयोजित दिव्यांग एवं सियान सम्मान समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर श्री चौहान ने गांव में बेटी जन्म पर पुरस्कार किट से सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं परियोजना निदेशक दोनो ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में आप सब लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि सभी बुजुर्ग का अपने जीवन काल में संपत्ति अपने नाम पर ही रखिए क्योंकि बच्चे संपत्ति प्राप्त करने के बाद उनके व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है और अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम जैसे स्थान में छोड़ देते हैं। इसलिए कम से कम जीवित अवस्था तक अपने संपत्ति अपने नाम पर रखें ताकि परिवार में बहु बेटा, बेटी, दामाद आपका ख्याल रख सके।कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि बिना प्रलोभन के आप वोट करें। चुनाव में प्रलोभन दिए जाते हैं जैसे पैसे साड़ी आदि। इन प्रलोभन में नहीं आना है। एक अच्छे पढ़े-लिखे, साफ सुथरा, विश्वास पात्र को आप वोट दें। वोट किसे देना है यह आपका अपना अधिकार है। चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर में ही वोट देने की सुविधा दिया है। इस अवसर पर सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता शपथ लिया गया। साथ ही साथ मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर श्री चौहान ने रवाना किया। कलेक्टर श्री चौहान ने चार दिव्यांगों को ट्राय सायकल प्रदान कर और अन्य बुजुर्गों, दिव्यांगों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा को पकड़कर लंबी लाइन बनाकर स्वागत किया। कलेक्टर श्री चौहान ने मेडिकल कैंप में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जांच किया। स्कूली एवं दिव्यांग बच्चों ने शानदार स्वागत प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी गीत पर दिव्यांग होने के बावजूद भी प्रांजल विद्यालय के बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।सीपीएम महाविद्यालय सारंगढ़ के छात्र-छात्राओं ने योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री भरत अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री विनय तिवारी सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला, संयुक्त कलेक्टर श्री टी आर महेश्वरी, खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, सीईओ संजू पटेल, आयुर्वेद डॉ बी आर पटेल, डीपीएम श्री एन एल इजारदार, सहायक संचालक कौशल विकास श्री पुरुषोत्तम स्वर्णकार उपस्थित थे।