CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम में किया राशन वितरण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य किए जाते रहे हैं कमजोर वर्ग और आम लोगों की मदद करना सेवा करना इनके द्वारा निरंतर जारी है। उसी क्रम में आज श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2023 को आशा वृद्ध आश्रम जूना डीह सारंगढ़ में सभी वृद्ध माताओ के लिए राशन एवं पैर को ठंड से बचने हेतु सभी के लिए चप्पलों की व्यवस्था की गई सभी माताएं उक्त सामान प्राप्त कर काफी खुशी जाहिर की। समाजसेवी लायंस महेंद्र केजरीवाल ने कहा कि समिति के द्वारा निरंतर आमजन की सेवा कार्य की जा रही है प्रेस के माध्यम से यह अन्य सक्षम लोगों को संदेश भी है कि वह अपने आसपास कमजोर वर्ग की मदद करें।