शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ एवं श्री रामनाथ सिदार के द्वारा वृद्ध जन सम्मान दिवस मनाया गया

“प्रखरआवाज@न्यूज”
मंदिर दर्शन, सिटी सिनेमा पिक्चर एवं जायका रेस्टोरेंट में भजन करा के वृद्ध जनों का किया गया सम्मान
सारंगढ़ न्यूज़/ वृद्ध जन सम्मान दिवस के रूप में आज जूनाडीह आशा वृद्ध आश्रम रायगढ़ से संचालित होने वाले आश्रम मे रहने वाले वृद्धजन् एवं उनके परिजनों को श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ एवं श्री रामनाथ जी सिदार उपाध्यक्ष (नगर पालिका परिषद सारंगढ़) के सौजन्य से उन्हें आज होटल जायका में दोपहर का भोजन कराया गया। इसके पूर्व नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि श्री अजय बंजारे जी एवं वरिष्ठ नेता श्री सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि महेंद्र केजरीवाल रामनाथ जी ने वृद्धो के बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त ने कार्य के लिए सामाजिक सेवा संस्थान एवं जनप्रतिनिधियों की पूर्व नगर में लोगों ने सराहना की।
जायका रेस्टोरेंट में भोजनपरांत मंदिर दर्शन, काली मंदिर समलेश्वरी मंदिर दर्शन करा के उन्हें सिटी सिनेमा सारंगढ़ में पिक्चर ( फुकरे३) दिखाया गया।
उक्त कार्य में अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ का भी विशेष सहयोग रहा उन्होंने परिवहन हेतु एक मिनी बस एवं एक टेंपो गाड़ी उपलब्ध कराई। सिटी सिनेमा में मूवी खत्म होने के पश्चात वृद्ध जनों में काफी उत्साह एवं प्रसन्नचित देखने को मिले एवं श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा उन्हें उपहार दिया गया।