CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

शासकीय आर.एन.एम. महाविद्यालय भटगांव में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

भटगांव – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शासकीय राज महंत नयन दस महिलांग महाविद्यालय भटगांव में जिले एवम विकास खंड के डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार सपंन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंम में डॉ. गिरीश वैष्णव ग्रंथपाल ने सेमिनार में उपस्थित जिला, विकास खंड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों एंव कार्मिकों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। जिला के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि भोज्य पदार्थ में आयरन की कमी से शरीर स्वस्थ्य नही रहता है और कोई न कोई बीमार रहती है। सर्वे में 61 प्रतिशत लडकियों में एंव 31 प्रतिशत लडकों में इस प्रकार औसत 46 प्रतिशत विद्यार्थियों में खुन की कमी पायी गई है। हमें अपनी दिन चर्या ठीक करनी होगी। दुध का सेवन करना होगा तथा तीन पेड़ पपीता, केला तथा मुनगा अवश्य लगानी चाहिए । महिलाओं को होने वाले मासिक के बारे में विशेष जानकारी देते हुए स्वच्छता पर ध्यान देने कि बात कही तथा सभी को अयुष्मान कार्ड बनवाने एवं सिकलिन कि जांच अधिक से अधिक करवाने को कहा। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र वैष्णव ने तंबाकु के दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि इसमें 99 प्रतिशत जहरीली पदार्थ होती है जिससे इसके सेवन से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। शैक्षणिक परिसरों को तंबाकु मुक्त क्षेत्र चाहिए तथा युवाओं को तंबाकु से दूर रहने का आहवान किया।

सेमिनार के साथ ही महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा सिकलिन जांच शिविर भी लगाई गई थी। जिसमें विद्यार्थीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपना अयुष्मान कार्ड बनवाया तथा अपनी सिकलिन की जांच करवाया ।

कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश कुर्रे चिकित्सा अधिकारी, डॉ. लोकेश चिकित्सा अधिकारी, संध्या महिलांग खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महाविद्यालय के प्रार्चाय एस.के. शुक्ला, रविकांत जयसवाल, डॉ. कमलेश कुमार पटेल, डॉ. हिमेश्वर चन्द्रा, आर के साहू,सोनसाय भारद्वाज, शकुन्तला राकेश, मनटोरी भारती, कलेश्वर सिंह (सभी सहायक प्राध्यापक), विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीश वैष्णव ने किया तथा आभार प्रदर्शन कु.संजना बघेल (बी.एस.सी. पुर्व) ने किया इस अवसर पर कार्यालयीन स्टाफ एस.के यादव, टी.आर साहू,राजेश कुमार, संगीता वैष्णव, टिकेश्वरी धुव सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button