CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा सारंगढ़ में किया गया सामूहिक न्योता भोजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत सहायक शिक्षक एल.बी.चन्द्रकांती स्वर्णकार के जन्मदिन पर सामूहिक रूप से न्योता भोजन का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा सारंगढ़ में किया गया। “सबका प्रयास ” अवधारणा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता- भोजन को लागू करके समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास,
अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना का विकास हेतु यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी द्वारा खीर, चन्द्रकांती स्वर्णकार द्वारा फल, सलाद, जलेबी, भगतराम माली द्वारा पापड़,सरिता गोपाल द्वारा चिक्की पापड़ी, बी.एस. बरेठ द्वारा चना फ्राई, बुधराम मुंडा द्वारा शहतूत, जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा बिस्किट प्रदाय किया गया। मध्यान्ह भोजन अंतर्गत चावल, दाल, मटर आलू ,लाल भाजी परोसा गया,विद्यार्थियों ने इस न्योता-भोजन में सामूहिक भोज किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोमा सिंह ठाकुर, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री शोभाराम पटेल, चन्द्रकांति स्वर्णकार,ज्योतिप्रकाश खेस्स, अभिषेक पुरी गोस्वामी,आशीष कुमार पांडेय, सरिता गोपाल, भगतराम माली,अजय यादव,पंकज लोचन दुबे, मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण लहरे “साहिल”, प्रवीण थॉमस (मीडिया टुडे न्यूज),पद्मिनी श्रीवास (बुलंद आवाज) की विशेष सहभागिता रही। स्वसहायता समूह से रसोइया चमेली गोंड और नीरा सिदार ने खाना बनाने और कार्यक्रम में प्रमुख योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित श्री जगजीवन प्रसाद जांगड़े जी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button