शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ शासकीय संत गहिरा गुरू रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ” राष्ट्रीय युवा दिवस ” (स्वामी विवेकानंद जयंती) मनाया गया । प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जी जयंती ) को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । स्वामी विवेकानंद जी के 160वी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और उनके विचारों से अवगत कराया गया। युवा दिवस पर महाविद्यालय में विभिन्न खेलों का अयोजन किया गया जिसमें शतरंज, कैरम, बैडमिंटन और क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवम कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा तथा छात्र – छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, NSS इकाई के साथ मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।