CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

शिवकुमारी सारधन चौहान ने एसपी -कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्युज/ आज दिनांक 5 दिसम्बर को भाजपा नेत्री और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे शिवकुमारी चौहान ने विधानसभा चुनाव के सफलता पुर्वक मतदान व मतगणना सम्पन्न करने हेतु सारंगढ़ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्द्वीकी व एडीशनल एसपी निवेदिता पॉल एवं सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर आभार प्रेषित किया। शिवकुमारी चौहान ने इस दौरान सारंगढ़ के कई विषयों पर भी कलेक्टर से चर्चा की तथा कोसीर क्षेत्र के धान सोसाईटियों में हो रहे भ्रष्ट्राचार को लेकर भी जानकारी ली। इसके अलावा भाजपा नेत्री द्वारा कोसीर क्षेत्र में बंद धान सोसाईटियों के कारण हो रहे किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में भी बात की व उक्त क्षेत्रों में भ्रष्ट्राचार में दोषियों पर जल्द कार्यवाही तथा जल्द से जल्द किसानों के हित में धान खरीदी शुरू करने हेतु बात कही। कलेक्टर से मुलाकात के पश््चात शिवकुमारी चौहान अपनी टीम के साथ एडीशनल एसपी निवेदिता पॉल से मुलाकात कर सारंगढ़ में चल रहे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चर्चा की। भाजपा नेत्री के द्वारा सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा से भी भेंटकर सफलता पुर्वक चुनाव हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री शिवकुमारी के साथ पार्षद व जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी, पुर्व पार्षद अजय गोपाल, अरविंद खटकर, सारधन चौहान, श्रीमती देवकुमारी लहरे, श्रीमती रानी केशरवानी, उमेश विश्वकर्मा, आसुतोष गोस्वामी, राहुल केशरवानी समेत केडार मंडल से भी भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button