श्यामलाल का पक्का मकान बनाने का सपना हुआ साकार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पीएम आवास योजना से प्राप्त राशि के सहयोग से बनाया अपना मकान
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज/ आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक व्यवस्थित आशियाना हो जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना ग्राम बांसउरकुली, बिलाईगढ़ निवासी श्यामलाल का रहा, जो पीएम आवास योजना के जरिए हकीकत में साकार हु।
श्यामलाल मिट्टी के जर्जर मकान में कई सालों से रहते आए हैं, छप्पर की छत होने की वजह से उस मकान में बरसात के मौसम में पानी रिस कर आता था, जिससे उन्हें रहने में भारी समस्या होती थी। श्याम लाल ने बताया कि वे पेशे से मजदूर है और घर में जब बरसात के मौसम में पानी टपकता था तो उस वजह से कभी नींद भी पूरी नहीं हो पाती थी, नींद पूरी न होने की वजह से मजदूरी का काम भी बहुत अधिक प्रभावित होता था। इन सब कारणों की वजह से लंबे समय से उनका सपना रहा कि स्वयं का एक पक्का मकान बनाया जाए लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उन्हें पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार किया। अब वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ स्वयं के मकान में रहने लगे हैं। श्यामलाल ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे उन लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल रहा है जो मिट्टी के जर्जर मकानों में रह रहे थे।