श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में सीडी महंत एवं अरविंद अवस्थी ने सारबिला के पत्रकारों को किया प्रतीक चिन्ह भेंट
“प्रखरआवाज@न्यूज”
छत्तीसगढ़ की सरकार पत्रकार हितैसी – चरण दास महंत
हमारी और उपस्थित सैकड़ो पत्रकारों की एकता संघ की असली ताकत – अरविंद अवस्थी
पत्रकार समाज का आईना, कलमवीर के साथ कर्मबीर और श्रमवीर – राजेंद्र तिवारी
न्यूज़/ रायपुर राजधानी वीआईपी रोड निरंजन धर्मशाला में संजीव पत्रकार संघ द्वारा आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने शिरकत की और संघ के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मंच को खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्रखर वक्ता राजेंद्र तिवारी, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, राम कुमार पटेल शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकारो ने संबोधित किया। मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी महासचिव विश्व दीपक राय अब्बास अली सैफी संरक्षक और प्रदेश पदाधिकारी ने आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया मंच को संबोधित करते हुए चरण दास महंत जी ने कहा पत्रकारिता की डगर बहुत मुश्किल भरी होती है पत्रकार को हर पक्ष को ध्यान में रखकर न्यूज़ बनाना होता है पत्रकार देश के चौथे स्तंभ होते हैं जैसे हम तीसरी स्तंभ में गिने जाते हैं एक भी स्तंभ हीला तो कार्य व्यवस्था गड़बड़ा जाती है छत्तीसगढ़ की सरकार पत्रकारों की हितैषी सरकार है भूपेश भाई जी ने पत्रकारों को होम लोन के लिए कम ब्याज दर पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रस्ताव पत्रकारों की आर्थिक सहायता इलाज उपचार अनुदान छूट कई प्रकार की योजनाएं लागू की है। मैं मंच में बैठा था कई पत्रकार पूछ रहे थे कांग्रेस की सूची कब जारी होगी तो कई पत्रकारों ने अपने-अपने क्षेत्र में टिकट के लिए भी मेरे कान में जानकारियां दी है आप की दी हुई जानकारी हमारी बहुत काम आएगी। आप सभी समाज प्रदेश और देश के स्थिति को बदलने और हर अन्य पर अपनी आवाज बुलंद करने का प्रमुख माध्यम हो आज आपका काम सूचनाओं तक नहीं है पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना छोटी बड़ी खबरों को प्रकाशित कर समाज और देश हित और जनहित का कार्य करने भी हैप्रखर वक्ता राजेंद्र तिवारी जी ने पत्रकारिता के विषयों पर संदेश देते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता पहले की पत्रकारिता से बहुत भिन्न है पत्रकार दो धारी तलवार के बीच में खड़ा रहता है मैं तो कहूंगा पत्रकार केवल कलम वीर नहीं होते बल्कि कर्मवीर और श्रम वीर भी होते हैं बहुत लंबे समय से श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी और सभी का नाम नहीं लूंगा समस्त पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम जो हर जिले और ब्लॉक में है जिनका नाम बाय फेस अरविंद जी जानते हैं और इतनी बड़ी संख्या में आप सब शामिल हुए हैं या प्रमाण है आपके संघ के सुचारू और एकता के प्रति प्रतीक कि अरविंद अवस्थी जी के साथ आप सभी पत्रकार बड़ों का बांधों को सफल आयोजन के लिए मैं बधाई देता हूं। मंच को रामकुमार पटेल हिंदू बंजारे अग्रवाल जी विश्व दीपक राय एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने भी संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी ने पत्रकारिता की कई घटनाओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए आगंतुक अतिथियों का विनम्र शब्दों भाव से अभिवादन किया और कहां की मंच के ऊपर बैठे मेरे अतिथि और मंच के सामने बैठ मेरे सारे पत्रकार भाई संघ और मेरी ताकत है यह एकता है आपस में प्रेम है जो एक मंच के नीचे हम एक साथ बैठे हैं पत्रकारिता की डगर आसान नहीं होती हर डगर में कुछ ना कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं लोग कहते हैं पत्रकारों के पत्रकारों से सब डरते हैं लेकिन आज भी पत्रकारों की सुरक्षा को पूर्ण रूप नहीं मिल पाया है छत्तीसगढ़ सरकार में पत्रकारों के लिए जो घोषणा की जो कार्य की और जो निर्णय लिए प्रस्ताव लाए उसके लिए हम सभी पत्रकार बहुत-बहुत आभारी है मेरे एक बुलावे पर आप सभी जिलों और ब्लॉकों से पत्रकार साथी इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और इस कार्यक्रम को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यही कार्यक्रम की सफलता है है मैं आप सभी अतिथियों का प्रदेश जिला ब्लॉक से आए श्रमजीव पत्रकार संघ के पदाधिकारी का पत्रकार साथियों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समस्त सहयोगियों का विशेष आभारी हु। मंच का सफल संचालन मिश्रा जी ने किया।
उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे जिनमें सारंगढ़ से प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी यशवंत सिंह ठाकुर गोल्डी नायक भारत अग्रवाल गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष राजमणि केसरवानी राजा खान बिजेंद्र पटनायक अरुण निषाद इंद्रजीत सिंह मेहरा दिलीप टंडन भारत भूषण साहू राजेंद्र साहू संतोष जायसवाल मणि शंकर किशोर भारद्वाज मोहन लहरे उमाशरण तिवारी, हासन खान विवेक जायसवाल रामकुमार संदीप दुर्गेश स्वर्णकार मुकेश साहू धीरज बरेठ सालिकराम साहू दीपक चंद्रकांत साहू गोपी अजय हेमंत पटेल सुभाष जायसवाल आदि पत्रकार साथी बड़ी संख्या में पत्रकार रायपुर सम्मेलन में शामिल रहे।