श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारीयो ने जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी से कि सौजन्य भेंट
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पत्रकारों के लिए भवन एवं जमीन आवंटन तथा सारबिला कोचिंग व अन्य विषयों पर की चर्चा
अति कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे एवं प्रकाश भारद्वाज को दी बधाई
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने अब्बास अली सैफी प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक की अगवाई में जिले की संवेदनशील कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी जी से सौजन्य भेंट की। जिले में विधानसभा चुनाव निर्वाचन के दरमियान निर्वाचन कार्य की निर्विवाद रूप से शांति और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिले के पत्रकार साथियों से परिचय करवाते हुए माननीय जिला कलेक्टर को पत्रकार साथियों के लिए अस्थाई रूप से भवन कार्यालय एवं स्थाई रूप से जमीन आवंटन करने की विषयों पर चर्चा की। वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी ने बताया कि पत्रकार साथियों को बिलाईगढ़ डोंगरीपाली बरमकेला कोसीर सरिया जैसे दूरस्थ अंचल से जिला मुख्यालय में आकर समाचार संकलन तथा अन्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु भटकना पड़ता है। पूर्व में पत्रकारों ने आवेदन भी दिया है जिस पर उचित पहल करें। भटगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने भटगांव में संचालित सारबिला कोचिंग में जो की प्रथम पाली में संचालित हो रही है उसे द्वितीय पाली में भी समय व सुविधा अनुसार संचालित करने की बात रखी। जिस पर जिला कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर की कार्यप्रणाली, युवा और छात्रों की जागरूकता और शिक्षा स्तर के विषय में जानकारियां ली और संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा उपरांत उसे द्वितीय पाली में संचालित करने पर अपनी बात रखी। पत्रकारों ने अन्य कई विषयों पर जिला कलेक्टर से चर्चा की तत्पश्चात उन्होंने जिले के अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी एवं सहायक कलेक्टर तथा चुनाव अधिकारी प्रकाश भारद्वाज के चेंबर में मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई प्रेषित की। जिला कलेक्टर एवं जिले के अधिकारियों ने पूरे चुनाव दरमियान जिले के पत्रकारों और संपूर्ण मीडिया जगत के सहयोग और चुनाव कार्य के निरंतर प्रसारण हेतु धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्बास अली सैफी, संभाग सचिव यशवंत सिंह ठाकुर, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, धर्मेंद्र साहू भटगांव तहसील अध्यक्ष, रुनारायण सिंह राजपूत, देवेंद्र केसरवानी सरसीवा, योगेश केसरवानी, खिलेश्वर पटेल, राजा खान, जीतू गुप्ता, अरुण निषाद, सुभाष जायसवाल, इंद्रजीत सिंह मेहरा, विश्वनाथ बैरागी, दिलीप टंडन, मंथन जी आदि पत्रकार साथी शामिल रहे। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी, बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र देवांगन, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी साहू ने जिला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को सफल चुनाव कार्यक्रम के संचालन की बधाई प्रेषित की।