CHHATTISGARHSARANGARH

श्री राम आदर्श महिला कॉलेज में संपन्न हुआ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

जिले के विख्यात दंत चिकित्सक डॉक्टर आनंद ने छात्राओं को दी जानकारी

सारंगढ़ न्यूज़/ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिनांक 12 मार्च 2022 को श्रीराम महिला कॉलेज सारंगढ़ में तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पाद से होने वाले रोग व समस्या के बारे में क्षेत्र के बहुत ही विख्यात एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर आर के आनंद जी के द्वारा जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर चिकित्सक आनंद जी ने कहा तम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक है यह सब आप जानते हैं मगर यह किस तरह से हानिकारक है इसे भी आपको समझना होगा। तंबाकू का सेवन से सीधे-सीधे फेफड़े और शरीर के अन्य अंगों में बुरा प्रभाव पड़ता है साथ ही साथ मुख की साफ सफाई, दांतो में होने वाले समस्या एवं बड़े रोगों के होने का खतरा भी बना रहता है। दांतों में सड़न दांतों में दर्द तथा कभी-कभी सूखी खांसी और कैंसर जैसी बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता है। आप सबको और हमें इन सब से बचना चाहिए। अपने जीवन को और शरीर को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखना चाहिए
उक्त अवसर पर डॉ आर के आनंद, योगेश्वर चंद्रा, महाविद्याल से प्रिंयका सिंह मैंम, भागीरथी यादव, कमलकांत यादव, अमित सर, संजय सर, गोपाल सर, प्रभा मेम, संगीता मेम, पूजा मेम, कमलेश मेम, यशोदा मेम, सहस साहू सर, कोशिलिया दीदी एवं विजया सिंह कुमुदनी जया सारिका प्रीती नेहा जतुल सोफिया आदि छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button