CHHATTISGARHSARANGARH
श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ में शहीद नंद कुमार पटेल की जन्म जयंती मनाई गई
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
शहीद नंद कुमार पटेल के छायाचित्र पर सभी शिक्षक एवं छात्राएं पुष्प अर्पित कर किए नमन
सारंगढ़ न्यूज़/ श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र नंदेली के नंदन शहीद नंद कुमार पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में शहिद नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया उक्त अवसर पर श्रीराम महिला कॉलेज सारंगढ़ के संचालक रमेश ठाकुर सर प्रियंका मेम धनेश्वरी पटेल (सहायक प्रद्यापक ) भागीरथी यादव कमल कांत यादव प्रभा सिंह संजय सर कमलेश मेम यशोदा मेम गोपाल सर अमित सर छात्रा कुमुदनी विजया सरिता जया लक्ष्मी उपस्थित रहे।