श्री श्याम इंडस्ट्रीज आयी विवादों में राइस मिल की एनओसी पर ही है सन्देह
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पंचायत का स्पष्टीकरण गोदाम के लिए दी गयी थी एनओसी
सारंगढ़ न्यूज़/ बरमकेला के मुंगलीपाली में स्थापित राइसमिल श्री श्याम इंडस्ट्रीज के एनओसी को लेकर संशय बना हुआ है, जिसके कारण अब पंचायत के पदाधिकारी रिकार्ड खंगालने में लग गए हैं।
श्री श्याम ंइंडस्ट्रीज के संचालक द्वारा पिछले दिनों पंचायत में एनओसी के लिए एक आवेदन दिया गया है जिस पर अब तक ग्राम सभा कर प्रस्ताव पास नहीं किया गया है इसके बाद भी उक्त राइसमिल में बिजली कनेक्शन लग गया और मिल भी चालू हो गयी। इसको लेकर जब पंचयत पदाधिकारियों ने खंगालना शुरू किया गया तो बिजली विभाग में श्री श्याम इंडस्ट्रीज द्वारा एक एनओसी जमा किया गया है जिसको पंचायत द्वारा जारी नहीं करना बताया जा रहा हैे ऐसी स्थिति में उक्त एनओसी को लेकर संशय बना हुआ है। पंचायत के पदाधिकारी यह भी बता रहे हैं कि संचालक द्वारा 27 फरवरी 2018 की तिथी में पंचायत द्वारा जारी एनओसी बिजली विभाग में जमा किया गया है जबकि 2018 में उक्त भू-स्वामी को सिर्फ गोदाम निर्माण के लिए एनओसी जारी करना बताया जा रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो राइसमिलर द्वारा बिजली कनेक्शन व अन्य कार्य के लिए विभागों में जमा किया गया एनओसी को लेकर पंचायत में संशय की स्थिति बनी हुई है। पंचायत के पदाधिकारी पुराना रिकार्ड खंगालने में लगे हुए हैं।
एनओसी को लेकर उठ रहे कई सवाल
बिजली विभाग में जमा किए गए एनओसी पर गौर किया जाए तो एक ही एनओसी में भू-स्वामी गणेश राम अग्रवाल को भंडार गृह गोदाम- राइसमिल, क्रशर, फ्लाईएश ब्रिक्स, पोहामी, फ्लोरमिलएवं अन्य गोदाम निर्माण करने में कोई आपत्ति न होना लिखा है, जबकि पंचायत का कहना है कि पूर्व में सिर्फ गोदाम निर्माण में आपत्ति न होने का अनापत्ति दिया गया है।