संगवारी मतदान केंद्र गोपालपुर की महिला अधिकारी निर्वाचन कराने के लिए उत्साहित
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान अधिकारियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। इस भीषण गर्मी के दरम्यान भी दोपहर को निर्वाचन सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना होते हुए बहुत सी महिलाएं जिन्हें पहली बार निर्वाचन में मतदान अधिकारी एवं अन्य नये दायित्व सौंपे गये हैं। वे आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में बिलाईगढ़ के गोपालपुर के मतदान अधिकारी नम्रता आदित्य ने आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। इनके साथी, जो पहली बार मतदान अधिकारी का दायित्व निभा रही प्रतिभा नारंग ने कहा कि वे अपने दायित्वों को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसी क्रम में संगवारी मतदान केन्द्र में पहली बार कार्य कर रही कल्पना देवांगन में निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर उत्साह दिखाई दिया। इसके पश्चात् पीठासीन अधिकारी सुनीता चतुर्वेदी ने भयमुक्त होकर सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।ये सभी अधिकारी मतदान सामग्री के साथ गोपालपुर मतदान केन्द्र सकुशल पहुंच गए हैं।