संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
श्रीमती पदमा मनहर अनु आयोग उपाध्यक्ष के साथ जिले भर के कांग्रेसी ने की मुलाकात
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिव माननीय चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़ ने जिले भर के दर्जनों कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचकर यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय जी की स्व. माता जी के साथ उनकी तस्वीर उन्हें भेंट की।
उनके साथ सारंगढ़ की पूर्व विधायक श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन राज्य मंत्री दर्जा ने भी भेंट की। दोनों नेताओं के साथ जिलेभर के कांग्रेसी नेता भी सीएम साहब से सौजन्य मुलाकात किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि घनश्याम मनहर, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, भटगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे पंकज चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, डॉ दिलीप अनंत जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, राजा अग्रवाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तोषराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज, परमानंद साहू डीएमएफ सदस्य आदि कार्यकर्ता भेंट मुलाकात में शामिल रहे।
गौरतलब हो कि राजनीति के जानकार इस भेंट मुलाकात को नए जिले के कई राजनीतिक समीकरण से जोड़कर देख रहे हैं आने वाले समय में विधानसभा चुनाव हैं नए जिले की दोनों सीट कांग्रेस के लिए अहम है।