CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
सतनामी शेरनी ग्रुप ने विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को जीत पर दी बधाई
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को सारंगढ़ में दोबारा ऐतिहासिक जीत पर प्रतिदिन बधाई देने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में सारंगढ़ सतनामी शेरनी ग्रुप ने सारंगढ़ विधायक निवास में श्रीमती उतरी जांगड़े से भेंट कर सारंगढ़ में दोबारा विधायक बनने पर जीत की बधाई व शुभकामना दी इस अवसर पर विधायक श्रीमती जांगड़े ने सतनामी शेरनी ग्रुप के बहनों का अभिनंदन किया और कहा कि आप सब के आशीर्वाद से मुझे दोबारा सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आप सब समाज के कार्य में सदैव तत्पर रहते हैं और समाज के महिलाओं को आगे बढ़ाने अपना अमूल्य योगदान देते हैं जो सराहनीय कार्य है इसी तरह आप सब आगे बढ़े साथ ही समाज के महिलाओं को आगे बढ़ाने उनके उत्थान के लिए भी आप सब प्रयास करें यही कामना करती हूं।