CHHATTISGARHSARANGARH

सत्येन्द्र बरगाह ने आवास योजना का लाभ दिलाने कलेक्टर से की मुलाकात

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

*”प्रखरआवाज@न्यूज”*

सारंगढ़ न्यूज़/ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर महोदय श्री डी.राहुल वेंकट जी, से सौजन्य मुलाकात कर नजूल नामंत्रण के आभाव से स्वीकृति DPR के आधार पर पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नही मिलने व कमला नगर क्षेत्र के लोगो अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा निर्धारण विवाद के कारण वर्षों से निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने की जानकारी प्रदान कर चर्चा की गई।
अवगत हो कि सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 2100 परिवारो के DPR स्वीकृत है, जिसमें से लगभग 900 आवास पूर्ण होने की जानकारी है एवं शेष 1200 आवास निम्न कारणों से लंबित है-
लगभग 700 मकान प्रारंभ होने के उपरांत किश्त राशि का समय पर जमा नहीं होना एवं लगभग 250 आवास नजूल नामंत्रण के आभाव, लगभग 150 आवास फारेस्ट क्षेत्र होने व 100 आवास अन्य कारणों से कार्य नही हो पा रहा है। माननीय कलेक्टर महोदय जी द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उचित निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया है।
सौजन्य मुलाकात में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व पाषर्द सत्येंद्र बरगाह पूर्व पार्षद श्री राम अवतार यादव वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गिरधारी देवांगन, श्री सोहन सारथी भारतीय जनता पार्टी के युवा साथी प्रहलाद आदित्य एवं अक्षत स्वर्णकार व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button