सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ने रेशम विभाग का किया औचक निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कोसा व रेशम विभाग के कार्यों की जानकारियों का लिया जायजा-विनोद भारद्वाज
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ जिला मुख्यालय स्थित रेशम विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व मजदूरी भुगतान के साथ ही शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को लेकर स्थित रेशम विभाग के औचक निरीक्षण मे जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज के प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ने कार्यालय पहुंच पदस्थ अधिकारियों से चर्चा कर कोसा व अन्य माध्यमों से रेशम विभाग में हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही मजदूरों की मांग को लेकर चर्चा किए साथ ही मजदूरों की मांग की मंशानुरूप संबंधित मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जोड़ कर शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सारंगढ़ रेशम विभाग में कार्यरत सभी मजदूरों को मिले जिसके लिए जल्द ही एक मांगपत्र भेज कर इस ओर मजदूरों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया गया ।
आज निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज के प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज के साथ ही रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारी व कार्यरत मजदूर उपस्थित रहे।