समाजसेवी सतीश यादव ने गरीब व बुजुर्गों को बांटे गर्म कपड़े
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। (Blankets distributed) उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे भगवान की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
सर्द होती रातों में ठंड से कापंते गरीब, असहाय, लाचार लोगों को गर्माहट देने की ठोस पहल के तहत कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए सेवा भारती के सदस्यों ने समाजसेवी समाजसेवी सतीश यादव के साथ मिलकर कई लोगों को गर्म कपड़े का वितरण किया