CHHATTISGARH
सरकारी नौकरी:बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्रामीण और कृषि बैंकिंग विभाग में 163 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 27 जनवरी तक करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्रामीण और कृषि बैंकिंग विभाग के एग्री फायनेंस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग (सीएएमपी) डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए हैं। उम्मीदवार 27 जनवरी 2022 तक बीओबी की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 07 जनवरी 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख : 27 जनवरी 2022
वैकेंसी डिटेल्स
पदों का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल | 58 |
हेड – वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) | 1 |
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) | 28 |
निवेश अनुसंधान प्रबंधक (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) | 2 |
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट | 2 |
एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर | 1 |
उत्पाद प्रबंधक (व्यापार और विदेशी मुद्रा) | 1 |
ट्रेड रेगुलेशन – सीनियर मैनेजर | 1 |
उत्पाद प्रमुख-निजी बैंकिंग | 1 |
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) | 1 |
प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट | 20 |
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर | 47 |
सिलेक्शन प्रोसेस
पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, अन्य
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार – 600 रुपये
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार – 100 रुपये