सरपंचों सहित अन्य लोग भी फ्रॉड कॉल से बचे:एसपी कुकरेजा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज़/ नवीन जिला सारंगढ़ में कलेक्टर को बदनाम करने की साजिश के असल खलनायक की पता साजी के लिए एसपी कुकरेजा ने टीम गठित किया और टीम की रवानगी की जा रही है जो भारत के विभिन्न प्रदेशों में दबिश देगी ।
विदित हो की इस फर्जीवाड़े का शिकार सारंगढ़ जिले के सरपंचों को बनाया जा रहा है हालाकि फर्जी कॉल से किसी भी सरपंचों को अभितक उक्त खाते पर राशि जमा नहीं करवाई गई है।
उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत हरदी सरपंच पति से नल जल योजना के तहत 42 लाख रुपए की लागत मूल्य से बनाए जाने वाली पानी टंकी की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु 15 हजार रुपए की मांग की गई जिसकी सूचना सरपंच पति के द्वारा सीधा कलेक्टर सारंगढ़ को दी गई इसके सारंगढ़ में और भी दर्जनों सरपंचों के पास यह फर्जी कॉल आ रहा है जिसके ट्रू कालर आईडी में डी राहुल वेंकट का नाम लाल कलर में दिखाई पढ़ रहा है वही हरदी सरपंच पति के पास उसी फर्जी नंबर से फोन पे पर मेसेज मिलने से दिनेश अजगल्ले का नाम सामने आ रहा है।
ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच पति कमलेश्वर मनहर ने बताया की फ्रॉड काल करने वाले अज्ञात युवक ने जब उससे 15 हजार रुपए मांगे तो कमलेश्वर ने उसे अपने फोन पे पर मेसेज करने को कहा ताकि उसके फोन पे राशि जा सके ।तभी उस फर्जी कॉलर एक रुपए की राशि सरपंच पति कमलेश्वर के फोन पे में भेजा जिससे पता चला कि दिनेश अजगल्ले नाम के व्यक्ति द्वारा यह फर्जी कॉल किया जा रहा है ।