CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
सरसींवा से भटगांव 15 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में जिले में मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान एवं उप-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज के निर्देशन में सरसींवा से भटगांव तक 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण एवं संकल्प पत्र का वाचन कर नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे एवं आम नागरिक लगभग पंद्रह हजार से अधिक की संख्या में सम्मिलित हुए।