CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
सरसीवा क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने किया विधायक चंद्रदेव राय की सक्रियता से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के कार्यों और सक्रियता से प्रभावित होकर तथा छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से प्रभावित होकर सरसीवा क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है । सभी महिलाएं आज रविवार को विधायक कार्यालय बालपुर पहुंची और कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सभी महिलाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प दिलाया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा भी उपस्थित रहे ।