“सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर मे जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल एवं बौद्धिक प्रति योगिता कार्यक्रम सम्पन्न”

जनपद सदस्य हेमा विश्वनाथ वसंत रही मुख्य अतिथि वही जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ जाटवर व कोसीर सरपंच सूमन राजेन्द्र राव जी विशिष्ट अतिथि रहे
सारंगढ़ कोसीर न्यूज़/ सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर मे दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद एवं बौद्धिक प्रति योगिता किया गया जो कि सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ इस विशेष कार्यक्रम मे जिला भर से 4 संकूल केन्द्र के अंतर्गत 12 विदालय शामिल हुए। जिसमे कोसीर अंडोला पवनी खूरसूला टून्डी देवगाव बालपूर तौसीर सालर धोबनी गौरडीह और पीपरभवना इन स्कूलो के छात्र छात्राऐ खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिता मे अपने अपने स्कूलो का नाम रौशन किया। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम मे रंगोली भजन कीर्तन एकल गीत काब्य गीत भाषण कविता का प्रदर्शन किया वही खेल मे ऊंची कूद लंबी कूद खो खो कबड्डी रस्सी दौड इत्यादि खेल कार्य क्रम किया गया। जिसमे लगभग 200 से उपर छात्र छात्राऐ एवं 40 आचार्य उपस्थित रहे। विदित हो कि क्षेत्र मे लगातार रिमझिम बारिश होने के बावजूद खेल कार्य क्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। खेल का शुभारंभ ग्राम भारती के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर बेहार की आतिथ्य मे हूआ। वही दूसरी दिन कार्य क्रम की समापन मुख्य अतिथि गण जनपद पंचायत सदस्य 07 हेमा विश्वनाथ बसंत व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ जाटवर व कोसीर सरपंच सूमन राजेन्द्र राव के उपस्थिति मे कार्य क्रम सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता मे प्रति भागी विजेता ओ को मूख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया। इस तरह से कार्यक्रम सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे कोसीर शिशु मंदिर के प्राचार्य बेदराम रत्नाकर सहित समस्त दीदी भैया ने सफल पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न किया।