CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सांभर के अवैध शिकार करने वालो को वन विभाग ने भेजा जेल

“प्रखरआवाज@न्यूज”

गोमर्डा अभ्यारण में चल रहे शिकार और शिकारी के खेल पर वनविभाग के अधिकारियों की ताबड़तोड़ कार्रवाही

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ का गोमर्दा वन अभ्यारण परिक्षेत्र जहां विगत तीन-चार सालों में वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वही विविध प्रकार के जीव जंतु प्रकृति के गोद में बड़ी संख्या में देखने को मिल जाते हैं वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ शिकारी इनके शिकार को लेकर घात लगाकर बैठे रहते हैं और जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वह इनका शिकार करने से नहीं झुकते मगर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला वन विभाग जिला प्रशासन बनने के बाद शिकार में अंकुश तो लगा है वही शिकारी के हौसले भी पास हुए हैं जिला वन मंडल अधिकारी गणेश यू आर के निरंतर निरिक्षण दौरे और अपने मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश की दिशा में शिकार और शिकारी पर लगाम लाज़मी हो पाया है विगत साल डेढ़ साल में अवश्य कर और शिकारी की पताशाजी कार्यवाही भी साफ देखी जा सकती है उसी तारतम्य में गोमर्डा अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र बटाऊपाली परिसर के कक्ष क्रमांक 930 पी. एफ. में साम्हर के अवैध शिकार प्रकरण क्रमांक 4590/21 दिनांक 6.11.2023 के अनुसार 13 आरोपियों के द्वारा साम्हर का अवैध शिकार किया गया था। जिसमें जिला वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश यूआर के निर्देशन एवं अधीक्षक महोदय श्री कृष्णु चन्द्राकर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी राजू प्रसाद सिदार रेंजर की टीम के द्वारा अपराध में संलिप्त एवं फरार आरोपी दयानिधि वल्द अधनु बरिहा साकिन रेगालमुडा को दिनांक 21.11.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी सारंगढ़ में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
वन विभाग की तवा तोड़ कार्यवाही से अवैध शिकार करने वाले शिकारी पर दहशत का आलम छाया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button