सामुदायिक पुलिसिंग सद्भावना मैच में सारंगढ़ राजस्व एकादश को शिक्षक एकादश ने रौंदा
न्यायालय,जनपद, सरिया पुलिस, पत्रकारसंघ व बरमकेला पुलिस एकादश को मिली शिकस्त,
प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में पुलिस विभाग के द्वारा जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा जी के मार्गदर्शन में सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल जी तथा थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों और आम नागरिकों के बीच मधुर संबंध स्थापित करने और खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग सद्भावना क्रिकेट विभागीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्पर्धा का दूसरा दिन का मैच न्यायालय एकादश एवं शिक्षक एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें शिक्षक एकादश ने जीत दर्ज की वही दूसरा मैच बरमकेला पुलिस एवं राजस्व एकादश के मध्य खेला गया जिसमें राजस्व एकादश ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच शिक्षक एकादश और राजस्व विभाग के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांच पूर्ण मुकाबला रहा। जहां शिक्षक एकादश ने 12 ओवर में 81 रन बनाए थे वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्व एकादश अंतिम ओवरों तक पहुंच गई मगर अंततः उन्हें 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। उक्त मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उक्त मैच में अंपायर की भूमिका पर अश्वनी चंद्रा, शुभम यादव, सोनू और स्कोरर की भूमिका पर दिलीप भगत एवं जयराम साहू और मोंटू चौहान थर्ड अंपायर की भूमिका पर डटे रहे। अधिकारी एक आदेश के इस स्पर्धा में न्यायालय एकादश, जनपद एकादश, सरिया पुलिस एकादश, शहरी एवं ग्रामीण पत्रकार एकादश, बरमकेला पुलिस एकादश को हार का स्वाद चखना पड़ा है। विभागीय मैचों का समापन रविवार को खेल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा तथा उसी दिन सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप नियमित टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा। उक्त मैचों की विस्तृत जानकारी के लिए स्पर्धा के संयोजक गोल्डी नायक प्रेस संपादक सारंगढ़ 9300968084 से संपर्क कर सकते है।