सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में कोटपा एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला के अगुवाई में डॉ.आर.एल.सिदार(खंड चिकित्सा अधिकारी)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजादार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य अधिकारियों , कर्मचारियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए हुए आमजन को तंबाकू एवं गुटका का सेवन कर अस्पताल परिसर में यत्र – तत्र गंदगी फैलाते पाए गए । ऐसे 5 लोगों के ऊपर चलानी कार्यवाही करते हुए दंडित की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में अस्पताल परिसर को साफ – सुथरा रखने हेतु एवं लोगों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद से होने वाली हानि से बचने हेतु समय-समय पर समझाइश दी जाती है ,परंतु लोगों के व्यवहार परिवर्तन नहीं होने के कारण उन पर चलानी कारवाही की जाती है ताकि लोगों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद के हानियों से बचाई जा सके एवं सार्वजनिक स्थलों में साफ – सुथरा वातावरण निर्मित हो सके।