सारंगढ़ अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा सीएम ट्रॉफी के पांपलेट का रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने किया विमोचन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
उक्त आयोजन के आतिथ्य को किया स्वीकार, कहां भव्य और बहुत पुरानी स्पर्धा – तारण सिन्हा
न्यूज़/ रायगढ़ जिले के संवेदनशील कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जी से जिला कलेक्ट्रेट में सारंगढ़ स्पोर्ट्स क्लब युवा कल्याण समिति के संयोजक व छग कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक संपादक एवं समिति के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की, संपादक एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक जी ने गुलदस्ता भेंट कर नव पदस्थ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जी का आत्मीय अभिवादन किया, उन्होंने जिला कलेक्टर तारण सिन्हा जी को उक्त सीएम ट्रॉफी अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा आयोजन के फाइनल मुकाबले के समापन समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया। जिला कलेक्टर तारण सिन्हा जी ने स्पर्धा के आयोजन उनके पांपलेट की भव्यता, स्पर्धा की लाखों रुपए की इनामी राशि और दूसरे प्रांत और जिलों से आने वाली टीमों की जानकारी सुनकर इसे आसपास के जिलों का अब तक का भव्य व निरंतर 19 वर्षों से चले आ रहे खेल स्पर्धा को लोकप्रिय बताया और उक्त आयोजन में शामिल होने का आतिथ्य स्वीकार किया, उन्होंने कहां खेल-खिलाड़ी को उचित मंच मिलना और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमें निरंतर हौसला अफजाई प्रदान करना चाहिए, आप सभी आयोजन समिति और सारंगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई।
गौरतलब हो कि रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा पूर्व में सारंगढ़ एसडीएम के पद पर बहुत ही सफल और अनुभवी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं, तथा पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन में माननीय मुख्यमंत्री के सचिव, राजनांदगांव एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं आयुक्त जनसंपर्क अधिकारी छग शासन के पद पर सफलता पूर्ण कार्य किया है।
उक्त भेंट मुलाकात दरमियान जिला पंचायत के सदस्य कैलाश शक्राजीत नायक बरमकेला संरक्षक, जीतू गुप्ता पत्रकार, इंद्रजीत सिंह मेहरा, पत्रकार अरुण निषाद पत्रकार, रामसिंह ठाकुर आदि समिति के पदाधिकारी शामिल रहे।