सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
नन्हे छात्र कान्हा और गोपियों के वेशभूषा में पूरे समय रहे आकर्षण का केंद्र
स्कूल के विविध आयोजन छात्रों के मनोबल और व्यक्तित्व विकास बढ़ाने की दिशा पर अग्रणी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के साथ किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री कृष्ण भजन में मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों को उत्साहित कर रहा था। मटकी फोड़, पिरामिड बनाकर दही हांडी तोड़ना आदि विविध गतिविधियों के बीच बच्चों के द्वारा ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ आदि जयकारों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो रहा था। भारतीय परंपरानुसार श्री कृष्ण भगवान जी के जन्मदिवस को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
गौरतलब हो की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सारंगढ़ आंचल का ख्याति प्राप्त अशोका पब्लिक स्कूल निरंतर विविध आयोजनों को लेकर छात्र-छात्राओं पालकों शिक्षकों और आमजन के बीच समाज और आंचल को एक अलग ही संदेश देता आया है, जो छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके व्यक्तित्व विकास के दिशा में सरहनीय पहल है।