CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ आत्मा नंद स्कूल, ज पं एवं नपा कार्यालय में मनाया गया सुशासन दिवस

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सुशासन के अनुरूप सभी पारदर्शिता के साथ कार्य करें – कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नगरीय निकाय सारंगढ़, सरिया, बरमकेला भटगांव बिलाईगढ़ में संपन्न सुशासन दिवस

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 दिसंबर 2023/ जिले के नगरीय निकायों में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी नागरिकों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की जन्मदिन को देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन के अनुरूप सभी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। वाजपेयी जी की जीवनी को पढ़कर उनके बताए मार्ग पर चलकर बेहतर नागरिक का कर्त्तव्य निभाएं। अतिथि अजय गोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की कृतित्व और किसानों के प्रति प्रेम के बारे में भाषण के माध्यम से जानकारी दिया।

आत्मानंद स्कूल में वर्चुअल कार्यक्रम में मनाया गया सुशासन दिवस

“जिले में 79780 किसानों को मिला 134 करोड़ 72 लाख रूपए का धान बोनस”

जिले में सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से किसानों के खाते में दो वित्तीय वर्ष का धान बोनस राशि ऑनलाइन अंतरित किया। वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले के 38 हजार 609 किसानों को 65 करोड़ 24 लाख 89 हजार 200 रूपए और वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 41 हजार 171 किसानों को 69 करोड़ 47 लाख 27 हजार 400 रूपए प्रदान किया गया। इस प्रकार दोनो वित्तीय वर्ष को मिलाकर कुल 79 हजार 780 किसानों को कुल 134 करोड़ 72 लाख 16 हजार छह सौ रूपए प्रदान किए गए।
बरमकेला के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की पूजा-अर्चना किया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त की। इस अवसर पर बीईओ नरेश चौहान, सीईओ जनपद प्रज्ञा यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। सारंगढ़ के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की और किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए।

आगंतुक अतिथियों में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, शमशेर सिंह, डॉ जवाहर नायक, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, शिव कुमारी सारधन चौहान, नंदनी वर्मा, देव कुमारी लहरे, निर्मला जायसवाल, चंद्रिका सिंह ठाकुर, मनीषा मघरिया, अनुपमा केशरवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगल किशोर केसरवानी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि भुवन लाल मिश्रा, जगन्नाथ केसरवानी अरविंद हरिप्रिया, श्यामसुंदर रात्रे, ज्योति पटेल, अजेश अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष द्वय अमित अग्रवाल अजय गोपाल, दुर्गा सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष, गणपत जांगड़े, संजय दुबे, सुरज तिवारी गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, अजय बंजारे, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, सरिता गोपाल पार्षद, मयूरेश केसरवानी पार्षद, मनोज जायसवाल, देवेंद्र रात्रे, चिंता साहू, भूषण चंद्रा, राम कु पटेल, मनोज मिश्रा, महेंद्र केजरीवाल, सतीश यादव श्यामा केडिया, पवन देवांगन, टीका राम पटेल, धर्मेंद्र पटेल, शिवम चंद्रा, संगीत ठाकुर, सोनू छाबड़ा जिला अध्यक्ष अल्प संखयक मोर्चा निखिल बानी, समीर सिंह ठाकुर, राजा गुप्ता, जय बानी, नयन बेहार, जीवन रात्रे, वीरेंद्र निराला, एश कु यादव, बरत साहू, परिमल चन्द्रा, अवधेश ठेठवार, सूरज गुप्ता, भीम केसरवानी, राम अवतार यादव, प्रहलाद आदित्य, सीताराम पटेल, कन्हैया पटेल, कमल सिदार, विमल पटेल, साहेब राम साहू, अमित यादव, कुंजबिहारी आदित्य, निराकार जायसवाल, अतुल यादव, कमल चौहान, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, तहसीलदार गण नेत्रप्रभा सिदार रूपाली मेश्राम, उप पंजीयक सह कारिता व्यास नारायण साहू, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, अधिकारी कर्मचारी पत्रकार गण, सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे। मंच संचालन सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार ने किया।

बिलाईगढ़ में मनाया गया सुशासन दिवस – बिलाईगढ़ में जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की और किसानों के साथ सामूहिक रूप से धान बोनस वितरण का प्रतीकात्मक भेंट किए। अतिथियों में सरिता भारती, सुभाष जालान, डॉ. दिनेश जांगड़े, सतीश रात्रे, सीईओ बिलाईगढ़ योगेश्वरी बर्मन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुभाष जालान, अरविंद हरिप्रिया, अजय गोपाल, मयूरेश केशरवानी, मनोज जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, तहसीलदारगण नेत्रप्रभा सिदार, रूपाली मेश्राम, कोमल प्रसाद साहू, सीएमओ राजेश पांडेय, उप अभियंता उत्तम कंवर, रोशन यादव, राजू यादव सहित नगरपालिका के सफाई कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नगर पंचायत सरिया में सीएमओ माजिद खान, बरमकेला में सीएमओ अनिल सोनवानी, भटगांव में सीएमओ मधुलिका और बिलाईगढ़ में सीएमओ मनीष गायकवाड़ के नेतृत्व में सुशासन दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर बरमकेला में बीईओ नरेश चौहान, बीएमओ अवधेश पाणिग्राही, बिलाईगढ़ में बीईओ एस.एन. साहू भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button