
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ मुस्लिम जमात ने भारत माता चौक में राहगीरों को बांटे सेवइयां व पिलाये शरबत
पाक माह ए रमजान में 45 डिग्री में नन्हे बच्चो ने भी रखा रोजा, अंतिम रोजे के मनाई ईद
सारंगढ़ न्यूज़/ ईद का चांद खुले आसमां में नजर आया बड़ी मस्जिद से ईद की उद्घोषणा की गई। मस्जिद के बाहर सभी एक दूसरे से गले मिले। आज सुबह बिलासपुर रोड मवेशी बाजार स्थित ईदगाह स्थल में सभी मुस्लिम जमात के हजरात ने ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाइयां दी। ईद के इस पावन अवसर पर सभी के घरों में सेवाइयां बनी, पकवान बने। हर्ष उल्लास के साथ सारंगढ़ में मुस्लिम जमात में ईद मनाई और सभी को ईद की बधाइयां दी।

मुस्लिम जमात ने आमजन को बाटे सेवइयां और शरबत – मुस्लिम जमात के द्वारा भारत माता चौक में शरबत एवं सेवाइया राहगीरों और आमजन को सहृदय वितरण की गई।
उक्त अवसर पर आम नागरिकों जनप्रतिनिधियों मीडिया के साथ मुस्लिम जमात के मुतव्वाली शाहजहां खान, राजा खान, अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, गोल्डी नायक प्रेस संपादक, शंकर चंद्रा पार्षद प्रतिनिधि, समीर खान, सलीम खान, जाकिर खान, हबीब खान, बड़े बाबू, शाहजहां खान छोटू खान वसीम खान हारून खान शाहरुख खान अज्जू खान बिलाल खान राहुल मैत्री चिंटू खान बिट्टू मिंटू खान सरफ़राज खान फरीद खान इरफान खान सज्जाद खान साहिल खान इमरान खान सोण्डु खान हनीफ अल्ताफ रमीज़ खान राजा खान तौफीक अमान जीसान राजा समीर मौसीम खान आमीन इलयास तस्लीम सलमान शहबाज़ आदि जमात के लोग शामिल रहे।

