CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर डा सिद्दीकी व एसपी सिंह ने ली नए जिले की प्रथम शांति समिति की बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आगामी होलिका पर्व व शब ए बारात पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाए – डॉ सिद्धकी जिला कलेक्टर

हर्ष उल्लास और शांति का त्यौहार, गस्त के साथ आप सब का सहयोग जरूरी – आशुतोष सिंह एसपी

सारंगढ न्यूज/ आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी हिन्दू धर्म के होली पर्व व मुस्लिम धर्म के सब्बे बारात पर्व के मद्देनजर कलेक्टर डा फरीहा आलम सिद्दीकी व नवपदस्थ एसपी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी होलिका दहन व रंग पर्व व सब्बे बारात पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बैठक आयोजित किया गया, बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों मीडिया तथा सभी आगंतुकों का अभिवादन कर होली पर्व की शुभकामनाओं के साथ बैठक प्रारंभ किया। जिसमें सर्वप्रथम कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते परिचय लिया। आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी हिन्दू धर्म के होली पर्व व मुस्लिम धर्म के सब्बे बारात पर्व के मद्देनजर कलेक्टर डा फरीहा आलम सिद्दीकी व नवपदस्थ एसपी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी होलिका दहन व रंग पर्व व सब्बे बारात पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बैठक आयोजित किया गया था जिसमें सर्वप्रथम कलेक्टर ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उक्त पर्व को पूर्ण रूप से शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने व इन पर्वों को किसी भी प्रकार से परेशानी पैदा करने वाला ना बनाने की अपील कि वहीं दूसरी ओर एसपी आशुतोष सिंह ने सभी को हेलमेट पहनने व सावधानी से वाहन चलाने व होलिका दहन सुरक्षित स्थानों पर करने व किसी भी प्रकार की फूहडता ना करने या त्योहार के नाम से किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान ना करने की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में पुलिस टीम या 112 की टीम को खबर करने का सुझाव दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नाग ने होलिका दहन होली पर्व में होने वाले समस्याओं और आकस्मिक घटी घटनाओं से बचने के उपाय बताएं साथ ही पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संवाद के साथ उक्त घटनाओं को दूर कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला प्रशासन ने उक्त दोनों त्यौहारों को लेकर आपसी भाईचारा शांति सौभाग्य सौहार्द के साथ त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ बनाने की अपील की। सारंगढ़ एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा ने बैठक के अंतिम दौर में सभी को उक्त पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आभार जताया।
उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारी गणमान्य जन जनप्रतिनिधि मीडिया और अधिकारी वर्ग की उपस्थिति रही होली के त्योहारों को लेकर गणमान्य जन पत्रकार भरत अग्रवाल गोल्डी नायक संजय मानिकपुरी राजेश यादव दीपक थवाईत, जनप्रतिनिधि अमित तिवारी पार्षद, मयूरेश केसरवानी पार्षद, व्यापारी संघ से पवन अग्रवाल, राजेश केजरीवाल महेंद्र केजरीवाल, नंदकिशोर केजरीवाल, में कुमार बानी, मुस्लिम जमात से शाहजहां खान, शेख जुम्मन मुतवल्ली आदि ने उपस्थित अधिकारियों को जानकारियां दी। गणमान्य जन ने कुछ मांग रखी और समस्याओं से भी अवगत कराया, इस अवसर पर कई नागरिकों ने पुलिस गश्त , एनाऊंसमेंट अपील कराने, फायर ब्रिगेड, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सम्बन्धी सुझाव दिए। उक्त बैठक में विशेष रुप से आयुष तिवारी तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ मनीष गायकवाड, बरमकेला सीएमओ जीवन यादव, थाना प्रभारी विंटन साहू, झामलाल मार्को, रूपेंद्र साय, अनिल बंजारे, स्वर्णकार जी, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, अजय बंजारे नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि, सरिता गोपाल पार्षद, सुनील यादव पार्षद, रामप्रसाद यादव पार्षद, नंदू मल्होत्रा, किशोर निराला, लक्ष्मण मालाकार, शंकर चंद्रा, मो खलील जाकिर खान, समीर खान, हसन खान, हर्ष यादव, हारुन खान, पत्रकारगण यशवंत सिंह ठाकुर, किशोर मनहर, रवि तिवारी, अरुण निषाद, गोविंद बरेठा, राजा खान, गौतम बंजारे, विभागीय अधिकारी कर्मचारियों एवं पत्रकार गणों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button