सारंगढ़ की सानिया-सोनिया ने ब्लैक बेल्ट व गोल्ड मेडल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ अमरकंटक कराते एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश के अमरकंटक में तीन दिवसीय कराते प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता व प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के नवीन जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ की दो सगी बहनों सानिया चौहान ने ब्लैक बेल्ट 1डॉन व सोनिया चौहान ने गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
सानिया और सोनिया सारंगढ़ के विजय चौहान और आरती चौहान की सुपुत्री हैं।पूर्व में भी इन दोनों बहनों ने कराते के कई राज्य स्तरीय व अंतरराज्यीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड मेडल व अन्य पुरस्कार जीते हैं और अपने परिवार सहित पूरे सारंगढ़ जिले तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
इस प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के दौरान सिहान सुशील चंद्रा, सिहान अविनाश शेट्ठी, सिहान खेत्रो महानंद एवं सिहान दीपक गुप्ता के द्वारा एडवांस्ड काता-कुमिते और रेफरशिप का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें भरत देव बंजारे भी शामिल थे।