सारंगढ़ के ख्याति प्राप्त डॉ आनंद प्रधान ने विकलांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ दानसरा निवासी ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ आनंद प्रधान अंचल में किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लोग इन्हें डॉक्टर के साथ-साथ एक बहुत ही जिंदादिल व्यवहारिक इंसान के रूप में ज्यादा पहचानते हैं। डॉ आनंद प्रधान सारंगढ़ अंचल में एक सफल चिकित्सक के साथ-साथ सेवा भाव से ओतप्रोत बहुत ही व्यवहारिक और जिंदादिल चिकित्सक के रूप में चर्चित है। लोगों की आधी बीमारी तो इनसे मिलकर इनके बहुत ही नम्र पूर्ण व्यवहार से ही दूर हो जाती है। दूसरों की मदद करना और मरीजों को हर परिस्थिति में प्राथमिक उपचार देना उनकी प्राथमिकता है। आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी धर्मपत्नी व अपनी बिटिया के साथ सारंगढ़ प्रांजल दिव्यांग स्कूल पहुंचकर वहां के बच्चों से मुलाकात की उनके लिए विविध प्रकार के खाद्य व्यंजन चॉकलेट बिस्किट मिठाईयां केक उन्हें खिलाया, उन्हें गिफ्ट दिए और अपने जन्मदिन पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने वहां के शिक्षक स्टाफ से भी मुलाकात की और बच्चों के रखरखाव और उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि कभी भी मेरे लिए कुछ कार्य पड़े तो आप बेहिचक मुझे खबर करें। आप लोग अच्छा व नेक कार्य कर रहे हैं। डॉ आनंद प्रधान के साथ उनके परिवार जन में ने भी उनके जन्मदिन पर प्रांजल स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया।