सारंगढ़ के ब्लड मैन अभिषेक शर्मा हुए सिम्स द्वारा मानव सेवा सम्मान से सम्मानित
प्रखरआवाज@न्यूज़
ब्लड डोनर के रूप में ख्याति प्राप्त अभिषेक शर्मा स्वास्थ्य एवं मानव सेवा का अनूठा उदाहरण
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर के रानीसागर निवासी अभिषेक शर्मा को छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(सिम्स) ने कोरोना काल मे किये गए कार्यों के लिए मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया है। श्री शर्मा छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के प्रदेश सचिव होने के साथ साथ सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के विधायक प्रतिनिधि भी है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने एवं रक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुपलब्धता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अभिषेक शर्मा ने इस सम्मान का पूरा श्रेय अपने सहयोगियों एवं मित्र गणों को दिया है, इस प्रकार का राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, सम्मान मिलने के पश्चात अभिषेक ने कहा कि समाज मे रहने वाले सभी व्यक्तियों को सदैव समाज के हित मे काम करते रहना चाहिए।