सारंगढ़ क्लब हाउस मैदान में रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ भव्य समापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जेलपारा ने बीरपारा स्पोर्ट्स क्लब को हराकर विजेता का जीता खिताब
मंच पर जीवन यादव सीएमओ, राजेश नायक, सत्येंद्र बरगाह, विनोद भारद्वाज गोल्डी नायक शेख जुम्मन ने किया पुरस्कार वितरण
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ क्लब हाउस प्रांगण में रात्रि कालीन नाइन ए साइट प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन बीरपारा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका आज फाइनल मुकाबला जेलपारा एवं स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। जहां जेलपारा ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स क्लब बीरपारा को फाइनल मैच में हराकर विजेता का खिताब जीता। बीरपारा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता। मंच मे आशीन अतिथियों का विजेता उपविजेता टीम के कप्तान समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। मंच को सर्वप्रथम नपा सीएमओ जीवन यादव ने संबोधित करते हुए दोनों टीमों को बधाई दी और आयोजकों को शुभकामनाएं दी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव राजेश नायक ने कहा लंबे समय के बाद इस खेल भाटा क्लब हाउस मैदान में खेल स्पर्धा का आयोजन देखने को मिल रहा है पहले 15 अगस्त 26 जनवरी का झंडारोहण रात्रि कालीन फुटबॉल क्रिकेट हॉकी वॉलीबॉल के मैच यहां होते थे, इस मैदान ने मंच में बैठे सीएमओ जीवन यादव और तमाम बड़े खिलाड़ी ने सारंगढ़ का नाम रोशन किया है। छोटे-छोटे युवा क्रिकेटर का खेल देखने को मिला। क्रिकेट में प्लास्टिक बॉल अलग क्रेज है, मेहनत ऊतनी ही लगती है। आप लोग खेल के साथ अपना स्वास्थ्य ठीक रखें शरीर बनाएं, विवाद से दूर रहकर खेल को महत्व दें। आप सभी को अच्छे आयोजन के लिए शुभकामनाएं हैं। वही जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि एवं अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस के महासचिव विनोद भारद्वाज जी ने कहा कि क्लब हाउस मैदान और बीरचौक से मैंने arb बेकरी खेला और यहीं से मैं आगे बढ़ा। खेल के साथ-साथ शिक्षा का भी बहुत महत्व है, इस तरह का आयोजन युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करता है और वह मैदान में समय देते हैं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना और संघर्ष करने की इच्छा बनी रहती है। आप सभी खिलाड़ियों को और आयोजकों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद सत्येंद्र बारगाह ने कहा कि क्लब हाउस मैदान एक रियासत कालीन मैदान रहा है और नगर के हृदय स्थल में एकमात्र खेलकूद स्थल बचा हुआ है, भले ही छोटा क्यों ना हो सारंगढ़ के हर बड़े खिलाड़ी चाहे वह फुटबॉल के हो या फिर क्रिकेट उनका प्रारंभिक दिनों में इसी खेल मैदान से नाता रहा है और यहां से बड़े बड़े खिलाड़ी सारंगढ़ को गौरवान्वित किए हैं, लंबे समय के बाद इस तरह का आयोजन सराहनीय है। मैं विजेता उपविजेता, टीम सारंगढ़ के खेल प्रेमियों और आयोजकों को बधाई दूंगा। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक में कहा कि इस तरह का आयोजन खेल भावना को बढ़ाता है यह खिलाड़ियों के अलावा गणमान्य जन और खेल प्रेमियों के लिए आज मनोरंजन का बड़ा साधन है, यह पहला आयोजन था अब यह निरंतर होता रहे, खेल आयोजन से जुड़े खिलाड़ियों खेल सहयोगीयों खेल प्रेमियों मंचासिनो और वह तमाम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का साधुवाद, जिन्होंने उक्त आयोजन में सहयोग दिया। आयोजन के प्रायोजक गण नगरपालिका के विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे जी, अक्षय नायक मिस्टर यूनिवर्स एवं बॉडी जोन जिम संचालक एवं सभी सहयोगी जिन्होंने अपना अमूल्य सहयोग दिया साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी गण और सारंगढ़ के तमाम युवा तथा आयोजन समिति सभी को बहुत-बहुत बधाई। उक्त स्पर्धा में अतिथियों ने मुख्य अंपायर के रूप में हनीफ खान, रामू देवांगन, वसीम मोहम्मद, शाहजहां खान, आता यादव, साहिल खान तथा मुख्य कॉमेंटेटर के रूप में सरताज खान छोटू, प्रमोद यादव, चिंटू खान, बिट्टू खान, इमरान खान, लल्ला, बाबा गोस्वामी, शाहरुख खान, रोहन केसरवानी, गोलू यादव, बेस्ट स्कोरर के रूप में गोल्डी खान, तौसीफ रजा इरफान खान, राजा यादव, राज खान को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ फील्डर के रूप में विजय पचक यादव, प्रिंस यादव, इलियास खान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में नगर के वरिष्ठ क्रिकेटर जगन यादव के सुपुत्र उदय यादव स्पोर्ट्स क्लब, बेस्ट बल्लेबाज अजय देवांगन जेलपारा, फायनल मैं ऑफ द मैच अजय देवांगन जेलपारा, मेंन ऑफ द सीरीज वरिष्ठ फुटबॉल एवं क्रिकेटर रहे शेख जुम्मन के सुपुत्र शेख अमान को प्रदान किया गया। वहीं बेस्ट दर्शक रमेश बोंदिया, मुन्ना पटेल, छेड़ू देवांगन, फंटूश खान को प्रदान किया गया। विजेता टीम जेल पारा को ₹10000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम स्पोर्ट्स क्लब बीरपारा को 55 सो रुपए नगद एवं ट्रॉफी अतिथियों ने भेंट की। अंत में आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर विशेष रूप से मोहम्मद खलील वरिष्ठ खिलाड़ी, मुकेश यादव, जगन यादव, बाबा खान, शाहजहां खान, फिरोज, रशीद खान, इंद्रजीत मेहरा, फरीद खान, विजेंद्र पटनायक, अरुण निषाद, राम सिंह ठाकुर, जानू चौहान, राजा खान मूतवल्ली और पत्रकार, हसन अली, बाबू खान, हारून खान, सोमू चिंटू अल्ताफ, यासीन खान पिंटू देवांगन आदि जन विशेष रूप से शामिल रहे।