CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण सुवरगुड़ा में घुसे दो दंतेल हाथी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

पहले से गोमर्डा के रमतला क्षेत्र में 23 हाथियों का दल कर रहा विचरण

वन विभाग कर रहा कड़ी चौकसी, ग्रामीणों के बीच कर रहा मुनादी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ मुख्यालय में गोमर्डा अभ्यारण अब हाथियों का कारीडोर और सराय खाना बन गया है। आए दिन हाथियों का दल महासमुंद के जंगलों से होता हुआ बिलाईगढ़ और गोमर्डा अभ्यारण से उड़ीसा क्षेत्र में आवाजाही कर रहा है, लंबे समय से 23 हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

सूत्रों की माने तो अब बिलाईगढ़ क्षेत्र से दो नए दंतेल हाथी गोमर्डा क्षेत्र के ग्राम चंदली सुवर गुडा क्षेत्र में घुस चुके हैं। जानकारो की माने तो यह दतैल हाथी 23 हाथियों के समूह से लंबे समय से अलग है यह इसी समूह के हैं या फिर अलग अभी इस पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हाथियों की जो प्रवति होती है उसके अनुसार 23 हाथियों का दल जिसमें पहले से दो नर हाथी है इन दोनो को स्वीकार करता है या इनके बीच बड़ी भिड़ंत हो सकती है इस पर सस्पेंस बरकरार है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 23 हाथियों के दल के साथ-साथ दो दंतैल हाथी के ऊपर भी विभाग पूरी तरह से नज़रे जमाए रखा है और समय-समय पर उन क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतने जंगल में ना जाने सतर्कता और सुरक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार निरंतर कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button