सारंगढ़ थाने पहुंच जिला कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता के नाम दर्ज की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश में सारंगढ़ कांग्रेस संगठन ने सिटी कोतवाली पहुंचकर भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव के नाम पर fir दर्ज करने का ज्ञापन सोपा। गौरतलब हो की विगत दिनों न्यूज़ 18 न्यूज़ चैनल केरल में प्रसारित एक टेलीविजन बहस के दौरान भाजपा के प्रवक्ता श्री पिंटू महादेव द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ जान से मारने की धमकी के विरोध में शिकायत दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी कामिल हक ने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। उक्त अवसर पर श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक, सरिता मल्होत्रा प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी, गणपत जांगडे, जिला उपाध्यक्ष संजय दुबे, उमेश केसरवानी, जिला महामंत्री गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, राधे जायसवाल, शुभम वाजपेई, अभिषेक शर्मा, राकेश पटेल, रमेश खूंटे, राजू यादव, विजय विक्की पटेल, जितेंद्र पूराइन, राजेंद्र बारे, राम सिंह ठाकुर, दीपक भारद्वाज आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।




