CHHATTISGARHNATIONAL

सारंगढ़ थाने में निवेदिता पाल अति पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

त्योहारों के दरमियान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही – निवेदिता पाल

मनीष कुंवर, प्रभा सिदार, स्नेहील साहू और आमिल हक ने गणमान्य जन से की चर्चा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सारंगढ़ न्यूज़/ जिला मुख्यालय सारंगढ़ सिटी थाने में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने जिले के अधिकारियों के साथ पारंपरिक त्योहार और अन्य कार्यक्रमों से संबंधित शांति समिति की आवश्यक बैठक ली। उक्त बैठक में मनीष कुंवर पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी, नेत्र प्रभा सिदार तहसीलदार, स्नेहील साहू एसडीओपी और आमिल हक सिटी थाना प्रभारी ने गणमान्य जन से चर्चा की। पारंपरिक त्यौहारों को लेकर उनकी राय जानी शांति और सुरक्षा तथा आचार संहिता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक में जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक “निवेदिता पाल” जी ने कहा कि आने वाले पारंपरिक त्योहार दुर्गा पूजन, अग्रसेन जयंती, दशहरा पर्व को शांति और सौहार्द पूर्वक आचार संहिता के दायरे में रहते हुए आयोजित करना है। आप बताएं कि कहां-कहां ट्रैफिक जाम होता है, भीड़ होती है, किन-किन मंदिरों में किस – किस दिन कैसी व्यवस्था रहती है, आवागमन की स्थिति क्या रहती है, कितनी दुर्गा पंडाल बनते हैं, कौन-कौन से पंडाल मुख्य सड़क मार्ग में है, भीड़ आवागमन कहा कैसा रहता है। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, आपको और हमको मिलकर आचार संहिता के नियमों का पालन करना है। न्यायालय के आदेशों का भी पालन करना है, नियम और शर्तों तथा अनुमति के आधार पर आप सभी आयोजन करें। दुर्गा समितियो से मेरा अनुरोध रहेगा कि आवागमन व्यवस्था को विशेष रूप से ध्यान में रखें, दुर्गा बैठने से पूर्व कलश यात्रा एवं विसर्जन की एक निश्चित समय तिथि शासन प्रशासन को जानकारी दें, रात में पंडालो में कम से कम दो लोगों को सक्रिय रूप से रखें। अग्रसेन जयंती और दुर्गा पूजन को लेकर अलग-अलग रूट और समय पर ध्यान दें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का रात्रि 10:00 बजे के बाद और हो सके तो विसर्जन में भी ज्यादा लाउड का उपयोग न करें। पूरे आयोजन और पारंपरिक त्योहार सभी को शांतिपूर्ण ढंग से सौहाद्र पूर्वक मनाने हैं। मीडिया के द्वारा मां नाथल दाई मंदिर टीमर लगा क्षेत्र में आवागमन, गढ़ उत्सव में हजारों की संख्या की भीड़ और मुख्य दुर्गा पंडालो में भीड़, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तेज गति से बाइक चलाने जैसे विषयो में बताया गया है, इन जगहों पर निरीक्षण करने के बाद विशेष रूप से पुलिस बल तैनात होगी। पारंपरिक त्योहार और उत्सव शांति पूर्ण ढंग से मनाने हैं यह हमारी आप सभी से अपील है क्योंकि शांति समिति जिसमें सभी प्रकार के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी गण मान्य जन, व्यापारी मीडिया के साथी शामिल रहते हैं और हम सब की जवाबदारी होती है की वृहद आयोजन सौहाद्र और शांति पूर्ण ढंग से मनाई जाए। सभी पंडालो में वार्डों में हमें जानकारी भी देनी चाहिए की आचार संहिता में क्या नियम कायदे कानून है और किस तरह से हमें इसे मानना है। आदर्श आचार संहिता का जो कोई भी उल्लंघन करते पाए जाएगा नियमों के अनुरूप उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी। “मनीष कुंवर” जिला पुलिस हैडक्वाटर डीएसपी ने कहा सारंगढ़ हमेशा से शांत जगह रहा है पूर्व में दुर्गा विसर्जन को लेकर एक दो जगह विवाद हुए थे जिन्हें शांत कर लिया गया था, इस समय ऐसी घटनाएं ना हो, सभी अनुमति लें जिससे हमें मालूम रहेगा कि कौन से रूट से दुर्गा विसर्जन किस समय की जा रही है किनके द्वारा की जा रही है। चुनाव का समय है पुलिस बल चुनाव कार्य में भी संलग्न है इसलिए आपकी और हमारी जवाबदारी बढ़ जाती है। तहसीलदार “नेत्रप्रभा सिदार” जी ने कहा कि आप अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों के लिए शोभा यात्रा के लिए दुर्गा उत्सव में दुर्गा मूर्ति स्थापना के लिए कलश यात्रा एवं दुर्गा माता के विसर्जन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से शासन प्रशासन से अनुमति ले ताकि हमें उक्त आयोजनों की संपूर्ण जानकारी मिल सके और हो सके तो हमें सूचित भी करें। दशहरा यहां का पारंपरिक त्यौहार है जिसमें ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है, उसे भी ध्यान में रखा जाएगा। एसडीओपी “स्नेहिल साहू” ने कहा कि आप सभी आचार संहिता के नियमों का पालन करें और अपने क्षेत्र के लोगों से भी उसे पालन करवाने में सहयोग प्रदान करें। त्योहारों के दरमियां बच्चों के परीक्षाओं का भी समय है। लाउड स्पीकर का उपयोग भी ध्यान में रखकर करें। उक्त पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाए। थाना प्रभारी “अमील हक” ने कहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों पर टीमरलगा नाठलदाई मंदिर राजापारा समलेश्वरी मां काली मंदिर, गढ़ उत्सव और विशेष दुर्गा पंडालो पर पुलिस बल तैनात होगी। हमें आचार संहिता के दायरे में रहकर उक्त आयोजनों को संपन्न करना है और आप सब की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की विशेष आवश्यकता है। शांति समिति की बैठक में गणमान्य जन सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी, अजय बंजारे नपा अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, महेंद्र केजरीवाल लायंस क्लब अग्रसेन सेवा संघ समाजसेवी, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, पत्रकार गण रामकिशोर दुबे, राजेश यादव, नरेश चौहान जिला अध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा, राजमणी केसरवानी, ओंकार केसरवानी, राहुल भारती, गोविंद बरेठा, संजय मानिकपुरी, अरुण निषाद, धीरज बरेठ, दिलीप टंडन, पिंगध्वज, सुनील टंडन, करण साहू, सतीश, संजय सोरेन, पार्षद प्रतिनिधि नंदू मल्होत्रा, किशोर निराला, दामोदर देवांगन, दुर्गेश स्वर्णकार, विकास मालाकार, अनिल साहू दुर्गा समिति, समाजसेवी और मीडिया के साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button