CHHATTISGARHSARANGARH

होली पर्व के पूर्व सारंगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

थाना प्रभारी विवेक पाटले, तहसीलदार राहुल पांडे, संजय सिंह सीएमओ ने ली बैठक

होली के बाद सुधारेंगे यातायात व्यवस्था – विवेक पाटले

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा होली पर्व को लेकर शांति समिति की आहूत बैठक तहसीलदार राहुल पांडे, नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

उक्त बैठक के शुभारंभ में विवेक पाटले थाना प्रभारी ने आगंतुक सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों गणमान्य नागरिकों पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार को मनाने के लिए हमें विशेष सावधानियां भी बरतनी है। होलिका दहन, पूजा स्थल, चौक चौराहों एवं सार्वजनिक जगहों में पुलिस की चाक – चौबंद व्यवस्था रहेगी वही पुलिस गाड़ी निरंतर गस्त करती रहेगी। किसी भी प्रकार का खतरनाक रंग रोगन पेंट वार्निश जली हुई मोबिल का उपयोग ना करें, अश्लील गाली – गलौज बेवजह मारपीट से बचे। तेज रफ्तार से तेज सायरन वाली गाड़ियां सड़कों पर ना दौड़ाए, होली के पर्व को बहुत ही हर्ष के साथ साफ-सुथरे तरीके से मनाएं। आप जो भी सुझाव देंगे उसे भी हम रूटिंग में शामिल करते हुए उस पर कार्य करेंगे। तहसीलदार राहुल पांडे जी ने कहा आप सभी को एडवांस में होली की शुभकामनाएं बिजली तार के नीचे होलिका दहन ना करें, नशा पान अश्लील गाली गलौज और विवाद से बचें। सीएमओ संजय सिंह ने कहां सारंगढ़ पहुंच ही शांतिप्रिय लोगों से जुड़ा शांत नगर है, सब एक दूसरे से परिचित हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं आप सभी बहुत ही हर्ष और शांति प्रिय ढंग से होली का यह पारंपरिक त्यौहार मनाए, नगर पालिका की तरफ से पानी की निरंतर व्यवस्था हमेशा की तरह रहेगी। नगर पालिका एवं विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने होली की शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर पुलिस गश्त करने तथा शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की। वही वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, पूर्व लायंस अध्यक्ष महेंद्र केजरीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक संपादक जिला महामंत्री, अमित तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष, दीपक थवाईत, जीतू गुप्ता पत्रकार, मो खलील एवं शाहजहां खान मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने क्रमाश: अपनी बात रखी। उक्त अवसर पर मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शाहजहां खान ने जानकारी दी कि होली के दिन जुम्मा का दिन है सभी दोपहर नमाज पढ़ने जाते हैं मजार जाते हैं और उसी रात को हमारा त्यौहार भी है जिसे हम भाई चारे के साथ मनाते आए हैं। जहां थाना प्रभारी ने उक्त स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल रखने की बात कही। लायंस महेंद्र केजरीवाल ने कहां की कोविड-19 के बाद लोगों में उत्साह ज्यादा है होलिका दहन का मुहूर्त रात्रि 1:00 बजे है, जहां महिलाएं भी पूजा – अर्चना करती है इस पर भी ध्यान आकर्षित करूंगा। वरिष्ठ पत्रकार दीपक थवाईत ने स्वास्थ्य सुविधा और विद्युत सुविधा होली पर दुरुस्त रखने पर प्रकाश डाला। पत्रकारों ने नगर के यातायात व्यवस्था और बहुत से व्यापारियों के द्वारा सामानों को सड़कों तक में निकालने जिससे आम नागरिक के आवागमन बड़े वाहन की आवाजाही में दिक्कतों की बात रखी उन्होंने जानकारी दी की बड़े वाहनों के द्वारा दुकानों में सामग्री खाली करने से यातायात व्यवस्थाएं चरमरा जाती है जिस पर वहां उपस्थित आमजन ने भी उक्त समस्या पर हामी जताई। थाना प्रभारी एवं अधिकारियों ने होली पर्व के बाद आवागमन व्यवस्था दुरुस्त करने और ऐसा कृत्य करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उक्त सुझाव चर्चा – परिचर्चा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। थाना प्रभारी विवेक पाटले ने सभी आगंतुक जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व्यापारी बंधुओं अधिकारियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर चेंबर से कृष्ण कुमार केसरवानी, पार्षदगण सत्येंद्र सिंह बरगाह, शुभम बाजपेई, मयूरेश केसरवानी, कमलकात निराला चाटू,रामप्रसाद लंबू यादव, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत, शंकर चंद्रा, किशोर निराला, नंदू मल्होत्रा, राज कमल अग्रवाल, दुर्गेश स्वर्णकार, मनोज जायसवाल, राहुल मैत्री, पत्रकारगण संजय चौहान, राजा खान, रवि तिवारी, हेमंत बंजारे, धीरज बरेठा,गभेल जी विद्युत मंडल अधिकारी, टानी पूरी गोस्वामी, जयराम साहू, राजेश साहू, छत्रपति जोल्हे, राजेश राठिया, राठौर, वीरेंद्र पुलिस स्टाफ व गणमान्य नागरिक आदि बैठक में शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button