CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ थाने में होली को लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

होलिका दहन एवं शब्बे बरात के खास मौके पर शांति व भाईचारा से मनाए त्यौहार – स्नेहिल साहू एसडीओपी

सारंगढ़ शांति प्रिय जगह यहां दिखता है भाईचारा – आयुष तिवारी तहसीलदार

त्योहारों में रहेगी पुलिस की बड़ी गस्त, आप सब से सहयोग की अपेक्षा – विंटन साहू थाना प्रभारी

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ सिटी कोतवाली में स्नेहिल साहू एसडीओपी, आयुष तिवारी तहसीलदार, एवं विंटन साहू थाना प्रभारी ने होलिका दहन, होली एवं शब्बे बारात त्योहारों को लेकर गणमान्य जन के साथ शांति समिति की बैठक ली। जिसमें आगामी होलिका दहन ए रंग पर्व एवं मुस्लिम धर्म के त्योहार सब्बे बारात को शांति पूर्वक मनाने की अपील पुलिस प्रशासन द्वारा कि गई तथा इस दौरान कई नागरिकों ने पुलिस को गश्त एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक सुझाव दिए। एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू ने कहा कि होलिका दहन और उसी रात शबे बारात का कार्यक्रम भी मस्जिदों में आहूत होगा, जिसमें सर्व समाज के द्वारा भाई चारे के साथ शांति रूप से सारे पर्व मनाए जाएं। एसडीओपी ने होलिका दहन के कार्यक्रम विशेष रूप से चिन्हांकित चौक चौराहों में आयोजित होते हैं और महिलाएं उपस्थित होती है वहां पुलिस की व्यवस्था साथ ही चिन्ह अंकित प्रमुख चौक चौराहे में होली के दिन पुलिस जवान तैनात रहेंगे। होली में मुखौटे और ज्वलंत रंग गुलाल मोबिल कलर से बचे। जिला कलेक्टर के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, अभी बच्चों की परीक्षा अवधि का समय है, हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने आसपास के वार्डो मोहल्लों क्षेत्रों में इसकी जानकारी देते हुए खास ख्याल रखें। तहसीलदार आयुष तिवारी ने कहा कि सारंगढ़ में हमेशा से सर्व समाज के बीच भाईचारा देखने को मिला है, सभी एक दूसरे के धर्म और त्योहारों की हमेशा सम्मान करते हैं हमें होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है। उसी दिन होलिका दहन के दिन मुस्लिम जमात के दोनों मस्जिदों में शबे बारात कार्यक्रम भी रात भर चलेंगे सभी त्यौहार आप सभी मिलजुलकर शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। सारंगढ़ थाना प्रभारी विंटन साहू ने छत्तीसगढ़ी में उपस्थित गणमान्य जन से अपील की कि त्यौहार खुशियां प्रदान करने वाला है इसे हम हर्ष और उल्लास के साथ बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और ख्याल रखें की होलिका दहन के समय ऊपर बिजली का तार ना हो होलिका दहन सड़कों से एकदम किनारे करें होली के दिन रंग गुलाल के अलावा ज्वलंत पदार्थों का उपयोग ना करें, मुखौटे का इस्तेमाल करने से बचें, अश्लील गालियों से बचें, बच्चे ध्वनि विस्तारक यंत्रों भोपू सिटी का उपयोग ना करें, तेज गति से वाहन ना चलाएं, क्योंकि होली के दिन ही ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। साथ ही होली के पूर्व बाजारों में यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए अलग से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और अधिकारी व्यापारियों से अपील करेंगे। आप सभी के सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं है पूर्व में जो पॉइंट है उन चौक चौराहे पर विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद उपस्थित जन ने अपने अपने विचार रखे, अधिकारियों को सुझाव दिए और अधिकारियों ने उनसे जानकारियां भी ली। उपस्थित जन ने स्वास्थ्य विभाग, 112 वाहन पुलिस विभाग, पानी की व्यवस्था के लिए नगर पालिका और बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत मंडल जैसे विभागों को अपडेट रहने की मांग की।

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं व्यापारी संघ से पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री एवं प्रेस संपादक, विधायक प्रतिनिधि नपा अजय बंजारे, मुस्लिम जमात के पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खान, मूतवल्ली शेख जुम्मन, वरिष्ठ पत्रकार दीपक थवाईत, पार्षद शुभम बाजपेयी, कमलकांत निराला, रामप्रसाद यादव, सुनील यादव, पार्षद प्रतिनिधिगण लक्ष्मण मालाकार, किशोर निराला, नंदू मल्होत्रा, महेन्द्र थवाईत, शंकर चंद्रा, दामोदर देवांगन, सम्मेलाल बंजारे, हसन खान, बाबू स्वर्णकार, अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, हारून खान अल्प संख्यक अध्यक्ष, छोटे बाबू, राहुल मैत्री, राजा ओड़िया, गरीब नवाज, पत्रकार गोविंद बरेठा, अरुण निषाद, राजा खान, अन्य जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण एवं नपा उपयंत्री उत्तम सिंह कवर, पटवारी हेम प्रकाश तिवारी, देव प्रसाद साहू, गोपाल राजू यादव, एएसआई लक्ष्मण पूरी, आरक्षक पुरूषोत्तम राठौर, बाबू स्वर्णकार एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button