CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ नगर में कांग्रेसियों ने किया सघन जनसंपर्क

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

जेलपारा मोचीपारा बस स्टैंड रोड भारत माता चौक साहनी पारा और टेंगनापाली में मतदाताओं से की वोट देने की अपील

पंजा छाप की प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े के लिए घर-घर मांगा वोट

जिला निर्माण और कोरोनाकाल में कांग्रेसियों के द्वारा की गई सेवा का मिल रहा लाभ

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा बसपा आप जैसी पार्टिया प्रचार प्रसार तेज कर चुके हैं। वही सारंगढ़ शहर में आज कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के पक्ष में शहर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस के वरिष्ठ जन, प्रभारी गण, यूथ कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 3 में नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद गण संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ सघन जनसंपर्क किया। महिलाओं के बीच अति लोकप्रिय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के लिए कांग्रेसियों ने इन तीनों वार्डों में डोर टू डोर सघन जन संपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और कहा की कांग्रेस गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं माता बहनों को सालाना ₹15000 सीधे उनके खातों में भेजेगी। कई लोग घरों में जाकर चुनाव के समय महिलाओं को ₹1000 देने के नाम पर वंदना योजना के नाम से फार्म भरवा रहे हैं जबकि उसे फॉर्म में ना तो बैंक खाता है और ना ही मुद्रक प्रकाशक आचार संहिता में इस प्रकार का प्रचार प्रसार और जनता को झूठा प्रलोभन सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को वोट बैंक के झांसे में लाने के लिए है उक्त फॉर्म में नरेंद्र मोदी जी का फोटो है अगर इन्हें कुछ देना रहता तो 15 साल छत्तीसगढ़ में इन्होंने कुछ क्यों नहीं दिया 15 साल में फार्म क्यों नहीं भरे गए 15 साल में किए गए वादों को तो यह पूरा नहीं कर पाए अब 1000 का झूठा प्रलोभन देकर महिलाओं के वोट लेना चाहते हैं। आज ग्रहण के लिए गैस सिलेंडर की कीमत राशन की कीमत सब्जियों की कीमत हर चीजों में बेतहासा मूल्य वृद्धि और महंगाई बढ़ी है। कांग्रेस ग्रहणी और महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 सीधे उनके खातों में भेजेगा बिजली बिल 200 यूनिट तक पटाना नहीं पड़ेगा। पहली से कॉलेज तक के बच्चों की शिक्षा निशुल्क की जाएगी। किसानों को ₹3200 धान का बोनस किसानों और महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ किया जाएगा। सारंगढ़ की जनता और माताएं बहनें सारंगढ़ को जिला निर्माण के नाम पर अपना अमूल्य वोट पंजा छाप मैं एक नंबर का बटन दबाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे। नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसियों और पार्षदों ने शहर का पूरा मोर्चा अपने हाथ पर ले रखा है। कांग्रेसी एक जुट होकर नगर वासियों और वार्डों में अपील कर रहे हैं कि इस बार सारंगढ़ के सम्मान में सारंगढ़ को जिला बनाने वाली विधायक को अपना एक अमूल्य वोट दें। वरिष्ठ कांग्रेसी जोन प्रभारीगण सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक, राधे जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, अजय बंजारे रामनाथ सिदार वार्ड के पार्षद, पूर्व पार्षद, एल्डरमैन, सभी संगठन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और तमाम बूथ के अध्यक्ष व प्रभारी ने यूद्ध स्तर पर डोर टू डोर एक-एक वार्डों में प्रचार प्रसार का अभियान चलाया है। कांग्रेसियों के काफिले और भीड़ को देखकर जनता घरों से बाहर निकल कर उनका अभिवादन कर रही है। कांग्रेसियों को जिला निर्माण के साथ-साथ कोरोना काल में जनता के बीच पहुंचकर दवाइयां ऑक्सीजन सिलेंडर खाद्य सामग्री सब्जियां आदि वितरण करने जैसे जो नेक कार्य और लोगों की सेवा उन्होंने की है उसका सबसे ज्यादा लाभ मिलता दिख रहा है। नगर के वार्ड और नगर से जुड़े ग्रामीण अंचल के पंचायत में भी उनके प्रचार प्रसार को आम जन भरोसा जाता रहे हैं। सारंगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता वार्ड 5 मोचीपारा, वार्ड 7 जेलपारा , वार्ड 4 र्देवागन पारा बस सटैंड रोड रायगढ़ रोड शाहनीपारा कुशल नगर टेंगनापाली के एक-एक घर जाकर वोटरों को बता रहे हैं कि भूपेश बघेल की सरकार जो कहती है वह करती है और इन 5 सालों में आपकी मूलभूत सुविधाएं और हर वादे पूरे हुए हैं 2 साल कोरोनाकाल में निकल गया, उसके बाद भी कांग्रेस की सरकार ने विकास की गति को रुकने नहीं दी है इस बार आप अपना मतदान सारंगढ़ जिले के कर्ज चुकाने के नाम पर सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर करें।

उक्त जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, राधे जायसवाल, पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक, प्रमोद मिश्रा अजय बंजारे, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार वार्ड न 1 से कमलकांत निराला चाटू पार्षद, अश्वनी चंद्रा, नागेश्वर महंत, कमल यादव, अभिषेक शर्मा, नीरज यादव, धनेश भारद्वाज, योगेश मनहर। वार्ड 2 किशोर निराला पार्षद प्रतिनिधि, राकेश जाटवर, राकेश महंत, जीतू गुप्ता शाहजहा अकबर खान। वार्ड 3 किरण नंदू मल्होत्रा पार्षद, सम्मेलाल बंजारे, त्रिलोचन सोनवानी, गोपी सत्यम, पीतांबर देवांगन, गिरजा जायसवाल। वार्ड 4 मंजूलता राजेश आनंद पूर्व पार्षद, दामोदर देवांगन एल्डरमैन, विशाल आनंद, अजय साहनी, वार्ड 5 लक्ष्मण मालाकार पार्षद प्रतिनिधि, ननकी कुर्रे, मुकेश साहू, विकास जायसवाल विकास मालाकार। वार्ड 6 रामेश्वर यादव पार्षद, लाला केशरवानी, इशरत अली, बिलाल खान, रूपेंद्र दास, अम्मू खान। वार्ड 7 सुनील यादव पार्षद, इंद्रजीत मेहरा, अरुण निषाद,त्रिलोचन गोस्वामी,शरद महाजन,नकुल सिदार,अमित यादव,शशि कर्ष,प्रकाश यादव,छोटे यादव,रवि यादव,शरद यादव,। वार्ड 8 शुभम वाजपेई पार्षद, धीरज वहीदर एल्डरमेन, सत्यम बाजपाई, मनीष महाजन, दुर्गेश स्वर्णकार, बाबू यादव, वार्ड 9 विक्रांत थवाईत, आशीष नंदे, रवि तिवारी, अक्षांश बड़े बाबू गुप्ता, यादव। वार्ड 10 रामेश्वर चंद्र, समीर खान, प्रतीक उपाध्याय, वार्ड 11 महेंद्र थवाईत, धीरज यादव एल्डरमैन, चारु शर्मा, मोनू पटेल, मिलनदास महंत, श्याम यादव। वार्ड 12 सरिता शंकर चंद्रा पार्षद, वसीम खान, विजय सिदार, बिजेंद्र गुड्डू, रामभोला। वार्ड 13 अविनाश पुरी गोस्वामी पूर्व पार्षद, मुकेश यादव, राम सिंह ठाकुर, भीम गिरी गोस्वामी, शाहजहा खान, बोतू खान , शुभम देवांगन, शुभम सोमू यादव, मानव गोपाल, रितिक राजपूत, राजा रावत। वार्ड 14 सरिता गोपाल पार्षद, ननका यादव, हर्ष यादव, गोविंदा गोपाल, देवांगन जी, अभिनव मिश्रा, वार्ड 15 जगदीश अजगल्ले, जानू चौहान, प्रिंस चौहान, मनोज, अमर जांगड़े, इराक टांडे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button