सारंगढ़ नगर में संपन्न हुआ हनुमत शक्ति जागरण अभियान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
एक सौ बीस से अधिक मुहल्ले में हुई हनुमान चालीसा एवं भारत माता की आरती
सारंगढ़ न्यूज़/ मंगलवार को सारंगढ़ नगर के 20 से अधिक मोहल्लों में हनुमत शक्ती जागरण अभियान संपन्न हुआ जिसमें कुल 4000 से अधिक बंधु भगिनी एवं बच्चे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दु समाज को संगठित कर एक सूत्र में बांधना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ाना था। विदित हो कि इस अभियान अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा गत एक माह से नगर के सभी मोहल्लों में गहन सम्पर्क कर इस कार्यक्रम की तैयारी कि जा रही थी, कार्यक्रम को सफल बनाने सर्वप्रथम सभी मोहल्लों में एक एक स्वयंसेवक को जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद जन सामान्य को आरती में आमंत्रित करने हेतु घर घर तुलसी पौधे का वितरण किया गया। इस अनूठे निमंत्रण से न केवल सभी में उत्साह का जागरण हुआ अपितु इस कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी भी हुई।
लगातार प्रयास के परिणाम के रूप में सम्पूर्ण नगर में हनुमत शक्ति जागरण कि एक सुंदर छटा देखने को मिली जहाँ जगह जगह लोग एकत्रित होकर हनुमान चालीसा एवं भारत माता कि आरती का पाठ किया एवं समाज को एकसूत्र में संगठित रखने का संकल्प लिया।0