सारंगढ़ पुलिस विभाग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
आप सभी मुखिया सम्माननीय और अनुभवी व्यक्तित्व के धनी हैं – राजेश कुकरेजा, एस पी
वृद्धजन नहीं मुखिया दिवस सम्मान हो कार्यक्रम – प्रभात पटेल एसडीओपी
एसपी कुकरेजा डीएसपी मनीष कुंवर ने सभी बुजुर्गो को किया श्रीफल शाल भेंट
थाना प्रभारी विजय चौधरी वृद्धजनो को स्वयं जलपान कराते व गाड़ी तक पकड़ कर छोड़ते दिखाई दिए
विधायक उत्तरी जांगड़े, नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे व पुरुषोत्तम साहू ने वृद्धजन का किया शाल श्रीफल से सम्मान
थाना प्रभारी विजय चौधरी ने सभी मुखिया अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया का किया आभार प्रदर्शन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ केसरवानी भवन में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में पुलिस विभाग द्वारा नगर के वृद्ध जन का सम्मान कर वृद्धजन दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी, डीएसपी मनीष कुवर जी, एसडीओपी प्रभात पटेल जी पुरुषोत्तम साहू जी गौ सेवा आयोग सदस्य ने सभी वृद्धजन को शॉल श्रीफल और पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय सम्मान किया। पुलिस विभाग के थाना प्रभारी विजय चौधरी और पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने सभी वयोवृद्ध जन को जलपान कराते और उनके साथ वार्तालाप करते दिखे जो सारंगढ़ में पुलिस का आम जनता के साथ जुड़ाव व प्रेम का संदेश देता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मंच को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम एसडीओपी “प्रभात पटेल” जी ने कहां उक्त कार्यक्रम को वृद्धजन ना कह कर मुखिया सम्मान दिवस कहना चाहिए। आप सभी से कुछ ना कुछ सीखने का अवसर मिलता है। पुलिस अधीक्षक “राजेश कुकरेजा” जी ने सभी आगन्तुको का अभिवादन करते हुए कहा की आप सभी के पास अनुभव है आप मार्गदर्शक है। आप सभी का सम्मान करना हम सबके लिए महत्वपूर्ण और आत्म संतुष्टिपूर्ण कार्य है। जिस पड़ाव में आप हैं वहां आप सभी को सिर्फ प्रेम और सम्मान की आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजन भागीरथी थवाईत वरिष्ठ पत्रकार, पदुम मालाकार, सीपी दुबे, अघोरी लाल चौहान, वीरेंद्र तिवारी, एनडी साहू, स्वर्णकार जी, बाबूलाल डनसेना, कन्हैया लाल गुप्ता, बैजनाथ पुजारी जी, राम सिंह चौहान, डीडी साह, ननकीराम साहू, श्री जयसवाल, जांगड़े जी, लाला मियां, रामधिन यादव, शेख कासिम आदि ने अपने जीवन के कुछ खास फल साझा कीये कुछ ने मधुर गीत प्रस्तुत कर अपनी बात रखी पूरा कार्यक्रम खुशनुमा और आमजन को स्नेहिल संदेश देने वाला दिखाई पड़ा। डीएसपी मनीष कुवर ने सभी वृद्धजन को शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में शामिल हुई सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने वृद्धजन को शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया और कहा कि आप सभी का अनुभव मार्गदर्शन और आशीर्वाद हम पर बना रहे। पूरे कार्यक्रम दरमियान थाना प्रभारी विजय चौधरी बुजुर्गों को वाहन तक छोड़ते और सभी वृद्धजन को जलपान कराते दिखाई दिए।
उक्त कार्यक्रम के दरमियान सभी वृद्धजन मुखिया, जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों उपस्थित मीडिया के साथियों का तथा सभी पुलिस जवानों का थाना प्रभारी विजय चौधरी ने आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन सीनियर सिटीजन गोपाल स्वर्णकार जी ने किया। उक्त कार्यक्रम में एएसआई लक्षमण पूरी गोश्वामी, प्रधान आरक्षक राजेश साहू, आरक्षक पुरषोत्तम राठौर, वीरेंद्र ठाकुर, मुकेश चंद्रा, अवधेश दुबे आदि पुलीस स्टाफ मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी, यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, दीपक थवाईत, गोल्डी नायक संपादक, ओंकार केशरवानी रवि तिवारी गोविंद बरेठा, अरुण निषाद, भारत भूषण साहू, हारून खान उपस्थित रहे। गणमान्य नागरिक महेंद्र केजरीवाल समाजसेवी, के के साहू, पटवारी बरत साहू, स्वर्णकार जी डिप्टी रेंजर आदि विशेष रुप से शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वृद्धजन एवं आम जन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें डॉ भूषण खूटे, स्वास्थ्य कर्मी चंद्रम, स्टॉप नर्स एवं स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रहे।
क्या कहते हैं जिला पुलिस अधीक्षक – जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि डीजीपी साहब और वरिष्ठ आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में समाज से जुड़कर समाजिक वृद्धजन जिन्हें मुखिया कहेंगे उनका वृद्ध दिवस के अवसर पर आज सम्मान कार्यक्रम किया गया साथ में सभी वृद्धजन ने अपनी समस्याएं और अपने विचार रखें। यह खुशी की बात है कि 50 से भी अधिक वृद्ध जन उपस्थित हुए जिन्होंने बताया कि हमारे परिवार जन हमारा उचित देखरेख और ख्याल रखते हैं भविष्य में वृद्धजन के लिए सरकारी बसों में बैठने व किराया संबंधी दिशा निर्देश दिए जाएंगे साथ ही इनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के विषय में सुध ली गई है जिन्हें भी समस्या होगा वह हमसे संपर्क करेंगे। ऐसे नित्य प्रयास हमारे बुजुर्गों और मुखिया जन के लिए पुलिस विभाग करेगा।
राजेश कुकरेजा, जिला पुलिस अधीक्षक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला