सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप क्रिकेट स्पर्धा के पाम्पलेट का जिला अध्यक्ष जनपद एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया विमोचन
प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह स्पर्धा बड़ा मंच – अरुण मालाकार
गोल्डी नायक के साथ आयोजकों के निरंतर 18 वर्षों से किये जा रहे इस आयोजन का रहता है सबको इंतजार – मंजू मालाकार
सारंगढ़ का बड़ा पहचान बन चुका यह अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा – सोनी अजय बंजारे
इस तरह के आयोजन को संरक्षित प्रचारित एवं बड़े सहयोग करने की आवश्यकता – अजय बंजारे
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में विगत 18 वर्षों से बड़े ही ऐतिहासिक अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा “सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप” 2022 का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति सारंगढ़ के द्वारा निरंतर होता आ रहा है। उक्त स्पर्धा के 2022 का आगाज आगामी 20 फरवरी रविवार को दोपहर 2:00 बजे से खेल भाटा स्टेडियम में होना है। आयोजन के पूर्व आज जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रायगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार सभापति जनपद पंचायत एवं मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष सारंगढ़, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे तथा विधायक प्रतिनिधि नपा अजय बंजारे ने उक्त स्पर्धा के पाम्पलेट का विमोचन किया। जिलाध्यक्ष “अरुण मालाकार” ने उक्त स्पर्धा को बहुत ही वृहद और भव्य बताया और कहा कि बड़े-बड़े टीमों के साथ ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलता है साथ ही हमें और खेल प्रेमियों दर्शकों को एक अच्छे स्तर का खेल बतौर मनोरंजन देखने को मिलता है, मैं आयोजकों को उक्त आयोजन के लिए बधाई दूंगा। जनपद पंचायत की अध्यक्ष “श्रीमती मंजू मालाकार” ने बताया कि यह आयोजन अपने आप में विराट और आकर्षक हैं। सारंगढ़ अंचल के साथ-साथ अन्य ब्लॉक और जिलों के लोगों के लिए यह मनोरंजन का भी एक बड़ा साधन है, मैं आयोजन समिति और उनसे जुड़े सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देती हूं और इस तरह का आयोजन निरंतर होता रहना चाहिए। नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष “सोनी अजय बंजारे” ने कहा कि यह आयोजन अब नगर की पहचान बनते जा रहा है हर जगह इसकी चर्चा है इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों खेल प्रेमियों को उचित मंच मिलता है। ऐसे आयोजन करने में समय मेहनत अनुभव और बड़ी टीम और क्या हो सकता है जो आयोजन समिति में दिखाई देती है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। युवा तरुणाई समाजसेवी “अजय बंजारे” (विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका) ने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और खेल प्रेमी भी हूं। बहुत पुराने समय से सारंगढ़ खेलों का गढ़ रहा है, मोबाइल और कोरोना के कारण खेल का स्तर और ग्राफ में थोड़ी कमी आई है लेकिन यहां के खिलाड़ी आज जिले प्रदेश और विदेशों में भी अपनी खेल कला का परिचय देते हुए सारंगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं, आज हम अपने आने वाले पीढ़ी को और अपने बच्चों को एक अच्छा खिलाड़ी भी बनाने की इच्छा रखते हैं। जिसका उदाहरण सारंगढ़ की बेटी शिल्पा साहू मानसी सिंह ठाकुर आर्या नंदे निहारिका भारद्वाज विदेशों में प्रदर्शन कर चुके सारंगढ़ से एकमात्र छ ग शासन खेल अलंकरण का खिताब पाने वाले सौरभ यादव, अक्षय नायक, विद्या जायसवाल जैसे हर विधा में युवा बच्चे सारंगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।उक्त आयोजन के लिए हम सबको आगे आकर आयोजन समिति का हर प्रकार से सहयोग करना चाहिए, खेल – खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। मैं हमेशा आयोजन के लिए तन मन धन से एक कार्यकर्ता के रूप में सहयोगी रहूंगा। मेरे लिए एक बड़ी बात यह भी है कि इस आयोजन के बहाने साल भर में एक बार मुझे क्रिकेट खेलने का अवसर मिलता है और कॉलेज तथा स्कूल में क्रिकेट खेलने के बाद लंबे इंतजार के बाद ऐसा अवसर मिल पाता है इस टूर्नामेंट में जो विभागीय मैच का आयोजन होता है वह भी अपने आप से हम सब पूर्व खिलाड़ी और अधिकारी जनप्रतिनिधि के लिए अच्छा खासा खेलने का अवसर बन पाता है। आप सभी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।