CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप क्रिकेट स्पर्धा में रायगढ़ ब्वायस क्लब ने उड़ीसा झारसुगड़ा को क्वार्टर फाइनल में हराया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखर आवाज न्यूज़

आज 24 फरवरी को उड़ीसा झारसुगुड़ा छाल भिलाई सारंगढ़ की टीमो को मिली हार

अशोक केजरीवाल ने अभिषेक को दिया मैन ऑफ द मैच, कहां स्पर्धा का हर मैच रोमांचक

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में “प्रेसिडेंट कप अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा” के प्रथम पुल ‘ए’ में सारंगढ़ स्टार इलेवन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही पुल बी से रायगढ़ बवायस क्लब एक ओर से क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जिनका आज 24 फरवरी गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला उड़ीसा झारसुगुड़ा के साथ हुआ और कशमकश भरे मैच में अंततः ब्वायस क्लब रायगढ़ को जीत मिली।

आज 24 फरवरी को पुल ‘बी’ का प्रारंभिक मैच छाल भिलाई और सारंगढ़ 10 वार्ड के मध्य खेला गया। जहां मैच में बड़ी रोचकता रही अंततः छाल ने यह मैच जीत लिया वही दूसरा मैच उड़ीसा झाड़सुगुड़ा और सारंगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें झाड़सुगुड़ा ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच झाड़सुगुड़ा और छाल के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया उड़ीसा झारसुगड़ा ने कसी हुई गेंदबाजी करके इस मैच में जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल मुकाबला उड़ीसा झारसुगुड़ा और रायगढ़ ब्वायस क्लब के मध्य खेला गया जहां रायगढ़ ने 88 रन का लक्ष्य को आशानी से पूरा किया।ब्वायस क्लब से अभिषेक यादव ने नाबाद 48 रन बनाए। झाड़सुगुड़ा उड़ीसा एवं छाल के मध्य हुए मैच में अशोक अग्रवाल लेफ़्टी ने उड़ीसा के खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह मैन ऑफ द मैच भेंट किया। आयोजन समिति के संरक्षक खेल प्रेमी अशोक केजरीवाल अ वर्ग ठेकेदार ने मैन ऑफ द मैच का प्रतीक चिन्ह अभिषेक यादव ब्वायस क्लब रायगढ़ को भेंट किया और कहा कि इस स्पर्धा का प्रत्येक मैच रोमांचक रहा है। मैंच जीतकर ब्वायस क्लब पुल ‘बी’ से स्पर्धा का दूसरा सेमी फाइनलिस्ट बन गया है। उक्त मैचों के अंपायर दिलीप भगत, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, शैलेंद्र प्रधान, पाटिल जी कॉमेंटेटर शुभम सोमू यादव, स्कोरर धनेश भारद्वाज, मोंटू चौहान रहे। मैच के संयोजक गोल्डी नायक, प्रमोद मिश्रा, अजय बंजारे, कमल यादव, अरुण निषाद राम सिंह ठाकुर, शाहजहां खान, शंकर चंद्रा, भोले निषाद, श्याम गुड्डू यादव, कमल कांत निराला, राकेश जाटवर, जीतू गुप्ता, बोतु नावेद खान, सौरभ, हेमंत इराक टाडे विशेष सहयोगी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button