सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
इंद्रजीत मेहरा को शहर किसान कांग्रेस की अहम जवाबदारी
सुनील रावत उपाध्यक्ष, सतीश श्रीवास जिला प्रभारी महामंत्री,सुभाष पटेल कोषाध्यक्ष व शशि पटेल बने जिला प्रवक्ता
1 दिसंबर को राजधानी में शिरकत करेंगे किसान नेता
सारंगढ़ न्यूज़/ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामविलास साहू के निर्देश पर प्रदेश सचिव अरुण यादव गुड्डू के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने आज जिला कार्यकारिणी ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष की सूची जारी करते हुए संगठन का विस्तार किया साथ ही उन्होंने आगामी एक दिसंबर को होने वाले किसान जोड़ो सम्मान पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में सभी किसान बंधु और पदाधिकारियों को राजधानी में उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। जिले से सैकड़ों किसान कांग्रेस के नेता उक्त कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए उन्होंने उपस्थित जिला पदाधिकारियों और अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि सारंगढ़ शहर की अहम जवाबदारी पूर्व कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पत्रकार इंद्रजीत सिंह मेहरा को सौंपी गई वही जिला उपाध्यक्ष के रूप में किसान नेता व सोसाइटी के सदस्य रहे सुनील रावत और जिला प्रभारी महामंत्री की अहम जवाबदारी सतीश श्रीवास्तव (उलखर) को सौंपी गई। जिला प्रवक्ता की जवाबदारी पूर्व युवक कांग्रेस नेता शशि भूषण पटेल (अमझर) एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सुभाष पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी (पूर्व सरपंच छातादेई) को महती जवाबदारी सौंपी गई है।
गौरतलब हो की जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ शहर अध्यक्ष की नियुक्ति किसान नेताओं में हर्ष व्याप्त है। इंद्रजीत सिंह मेहरा प्रारंभ से ही एनएसयूआई संगठन में जुड़कर कार्य करते रहे और सारंगढ़ शासकीय स्नातक महाविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीति प्रारंभ की कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया का कार्य किया। जिसे देखते हुए इन्हें शहर अध्यक्ष की अहम जवाबदारी से नवाजा गया है। इंद्रजीत सिंह मेहरा के साथ सभी कांग्रेस जनों की नियुक्ति पर जहां वरिष्ठ कांग्रेसी गण ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं वही यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने भी इन्हें बधाई प्रेषित की। इंद्रजीत सिंह मेहरा ने अपनी नियुक्ति पर कहां की दयाराम साहू हमारे जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में किसान कांग्रेस का यह संगठन किसानों के हित में निरंतर कार्य करेगा जल्द ही ब्लॉक और शहर कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों और सोसायटियों में प्रभारी नियुक्त कर किसानों के लिए हेल्प डेक्स लगाकर उनकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग किया जाएगा। जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव जी के आह्वान पर 1 दिसंबर को होने वाले किसान जोड़ो पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में अंचल के अधिक से अधिक किसान शामिल हो इसकी तैयारियां की जा रही है। मेरी नियुक्ति के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेसी जन प्रदेश एवं जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष का विशेष आभार उन्होंने जो अपेक्षाएं की है मैं और मेरी पूरी टीम उस दिशा में निस्वार्थ कार्य करेंगे। जिला किसान कांग्रेस की बैठक में प्रमुख रूप से किसान नेता खेमराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, प्रदेश सचिव अरुण यादव गुड्डू, दयाराम साहू जिलाध्यक्ष, सुनील रावत उपाध्यक्ष, रामनारायण चंद्रा उलखर, संजय सिंह राय एनडी साहू सतीश श्रीवास जिला प्रभारी महामंत्री, सहस राम पटेल, जगदीश प्रसाद साहू, सुभाष पटेल कोषाध्यक्ष दिगंबर नायक बिहारी पटेल विजय यादव, संतराम निषाद, ढोल कुमार जयसवाल, दुष्यंत खुटे, राजकुमार साहू भागीरथी खटकर, शुभम चंद्रा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।