सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री बनने के बाद 14 अगस्त को कैबिनेट मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल जी का प्रथम सारंगढ़ आगमन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का गर्ल्स स्कूल परिसर में करेंगे शुभारंभ,
कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में प्रभारी मंत्री बनने के बाद माननीय उमेश नंद कुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का सारंगढ़ प्रथम आगमन हो रहा है। माननीय उमेश पटेल 14 अगस्त को जिला कलेक्टर में जिला प्रशासन के अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे तथा नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का शासकीय कन्या शाला परिसर में फीता काटकर बतौर अतिथि शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब हो, कि शासकीय कन्या महाविद्यालय जो कि भूमि आवंटन और बिल्डिंग निर्माण होने तक बीकॉम बीएससी और बीए के प्रारंभिक प्रथम वर्ष की कक्षा इस सत्र शासकीय कन्या विद्यालय सारंगढ़ में लगेगी।
कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश पटेल जी के नवीन शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय स्नातक महाविद्यालय प्रशासन युद्ध स्तर पर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में की दिशा में कार्य कर रहा है तो दूसरी ओर अपने चहेते नेता उमेश पटेल के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता स्वागत की तैयारियों में जुट गए है।