सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
मंच से पुरुषोत्तम साहू, सोनी बंजारे अनिका भारद्वाज, गोल्डी नायक, हरिशंकर चौहान
और एसडीएम मोनिका वर्मा ने खिलाड़ियों को किया पुरुष्कृत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 4 सितंबर 2023/ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में अतिथियों और खिलाड़ियों के गरिमामयी में उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह के विशेष अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगर पालिका परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संपादक श्री गोल्डी नायक, एसडीएम मोनिका वर्मा, किरण नंदू मल्होत्रा पार्षद, सरिता शंकर चंद्र पार्षद, प्रभा तिवारी एल्डरमैन, नोडल अधिकारी पंचायत श्री हरिशंकर चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के संचालक एसीईओ संजू पटेल, फकीरा यादव सहायक क्रीडा अधिकारी, विमल अजगल्ले छात्रावास अधीक्षक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार सहित राजीव युवा मितान क्लब समन्वय महेन्द्र गुप्ता एवं पदाधिकारी ने अतिथियों का अभिवादन किया। मंच को सर्वप्रथम अंचल के वरिष्ठ खिलाड़ी और संपादक गोल्डी नायक ने उद्बोधित कर भूपेश बघेल सरकार की युवा मितान क्लब योजना और उससे मिल रहे युवाओं और खिलाड़ियों को लाभ और छत्तीसगढ़ की परंपरा और छत्तीसगढ़ी खेलों को सवारने का भूपेश बघेल को द्योतक बताया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उक्त आयोजन को सफल बनाने में किए गए प्रयासों के लिए जिले के अधिकारियों और युवा मितान क्लब के पदाधिकारी के साथ खेल प्रशिक्षकों की सराहना की तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की। श्रीमती अनिका भारद्वाज ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा खेल परंपराओं को संरक्षित करने तथा खिलाड़ियों को जीत या हार को पैर रखकर मेहनत करके आगे बढ़ाने की बात कही। गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू जी ने कहा की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक छत्तीसगढ़ के हर वर्ग बच्चे युवा बूढ़े सभी के लिए पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने का बड़ा मंच है और पूर्व सत्र की अपेक्षा सत्र आपको दुगनी राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं भी इस खेल में हिस्सा लेकर प्रतिभागी बनी है। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं एसडीएम मोनिका वर्मा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी ओलंपिक हमारे ग्रामीण अंचल के युवा प्रतिभाओं को निखारने और पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ने का बड़ा कार्य है आप सभी ने कड़ी मेहनत की है और समस्त अधिकारी कर्मचारी युवा मितान क्लब के पदाधिकारी को भी बधाई, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंच का सफल संचालन पुरुषोत्तम स्वर्णकार एवं श्रीमती प्रियंका गोस्वामी जी ने किया। मंच से नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने अतिथियों, युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, अधिकारियों गणमान्यजन, खेल प्रशिक्षकों, मीडिया और प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शन किया।
खोखो स्पर्धा में 18 वर्ष पुरूष वर्ग में विकासखंड बिलाईगढ़ ने प्रथम, बरमकेला ने द्वितीय और सारंगढ़ ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में बिलाईगढ़ ने प्रथम, बरमकेला ने द्वितीय पुरस्कार और सारंगढ़ ग्रामीण ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक आयु पुरूष वर्ग में बिलाईगढ़ ने प्रथम, बरमकेला ने द्वितीय, 40 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में बरमकेला शहरी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। गिल्ली डंडा के 18 वर्ष महिला वर्ग में बिलाईगढ़ ग्रामीण ने प्रथम, भटगांव शहरी ने द्वितीय, बरमकेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष पुरूष वर्ग में बरमकेला ने प्रथम, सारंगढ़ ने द्वितीय और भटगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 40 वर्ष पुरूष वर्ग में सारंगढ़ ग्रामीण ने प्रथम, बिलाईगढ़ ग्रामीण ने द्वितीय और बरमकेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के 18 वर्ष महिला वर्ग में बिलाईगढ़ ने प्रथम, सारंगढ़ ने द्वितीय, बिलाईगढ़ शहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष पुरूष वर्ग में सारंगढ़ ने प्रथम, बरमकेला ने द्वितीय और भटगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में बिलाईगढ़ ने प्रथम, बरमकेला ने द्वितीय पुरस्कार और सारंगढ़ ग्रामीण ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में बरमकेला ने प्रथम, बिलाईगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में सारंगढ़ ने प्रथम, बिलाईगढ़ ने द्वितीय और बरमकेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुगड़ी, बांटी, गेंडी, रस्सीकूद और 100 मीटर दौड़ में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।